UP: शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की SP ने की निंदा,घायलों से की मुलाकात

शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों पर विधानसभा के बाहर हुये पुलिस लाठीचार्ज की समाजवादी पार्टी ने निंदा की है। सपा ने कहा कि 68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में धांधली हुई है इस वजह से अभ्यर्थियों को प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ की खबर में पढ़ें सपा ने आगे क्या कहा

Updated : 2 November 2018, 9:06 PM IST
google-preferred

लखनऊः  विधानसभा का घेराव करने पहुंचे 68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों पर आज शुक्रवार को हुये पुलिस लाठीचार्ज का सपा प्रतिनिधिमंडल ने निंदा की है। पुलिस के लाठीचार्ज में गंभीर रूप से घायल हुये सहायक शिक्षक अभ्यर्थियों से मिलने के लिये अस्पताल में पहुंचे सपा प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के नेतृत्व में अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी ने घायल शिक्षक अभ्यर्थियों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना।     

यह भी पढ़ेंः UP: विधानसभा के बाहर सहायक शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

 

 

 

राम गोविंद चौधरी ने अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया कि वह इस मामले को विधानसभा में उठायेंगे और विधानसभा को तब तक नहीं चलने देंगे जब तक अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर कोई रास्ता नहीं निकलता। चौधरी ने बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक भर्ती में हुई धांधली का भी आरोप लगाया है। 

यहां अस्पताल में अभ्यर्थियों ने उन्हें बताया कि वह बिना किसी हंगामे के विधानसभा में अपनी मांग को उठा रहे थे लेकिन पुलिस बल जबरदस्ती उन पर लाठीचार्ज किया जिससे कई अभ्यर्थी जिसमें युवतियां भी शामिल थी उन्हें भी गंभीर चोट आई हैं।     

यह भी पढ़ेंः यूपी का गालीबाज एसपी.. कुर्सी पर बैठते ही भूले पद की गरिमा      

 

 

अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचा SP प्रतिनिधिमंडल

 

यह भी पढ़ेंः लालू परिवार पर एक और बड़ा संकट, तेज प्रताप लेने जा रहे हैं पत्नी से तलाक

बता दें कि शुक्रवार को शिक्षक अभ्यर्थी राज्य सरकार से यह मांग करने के लिये विधानसभा के बाहर सैकड़ों की तादाद में प्रदर्शन करने के लिये पहुंचे थे कि 68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में जो मेरिट 40 से 45 प्रतिशत की गई है उसे घटाकर 30 से 33 प्रतिशत की जाये ताकी जो अभ्यर्थी चयन से वंचित रह गये हैं उनका भी इस भर्ती परीक्षा में चयन हो सके।

Published : 
  • 2 November 2018, 9:06 PM IST

Related News

No related posts found.