लखनऊ: चालक का धर्म देखकर कैब कैंसिल करने वाले नेता को ओला का शानदार जबाव

डीएन ब्यूरो

विश्व हिन्दू परिषद के नेता ने अपनी बुक की गयी ओला कैब इसलिए कैंसिल कर दिया क्योंकि उस कैब का ड्राइवर मुस्लिम था, इसके बाद ओला कंपनी ने नेता को एक शानदार जबाव दिया। पूरी खबर..

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा


लखनऊ: विश्व हिन्दू परिषद के नेता अभिषेक मिश्रा ने एक ओला कैब बुक की, लेकिन आरोप है कि उन्होंने इस ओला कैब को इसलिए कैंसिल कर दिया क्योंकि कैब का ड्राइवर मुस्लिम था। अभिषेक मिश्रा खुद को विश्व हिन्दू परिषद का नेता भी बताते हैं, साथ ही वे हिन्दू विचारक भी है। कैब कैसिंल करने की जानकारी मिलने पर ओला ने  मिश्रा को शानदार जबाव देते हुए कहा कि कंपनी में किसी ड्राइवर की नियुक्ति जाति या मजहब के आधार पर नहीं होती। 

जेहादियों को नहीं देना चाहता पैसे

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

जानकारी के मुताबिक अभिषेक ने लखनऊ की बटलर कॉलोनी से पॉलिटेक्निक बस स्टैंड जाने के लिए एक ओला कैब बुक की। उन्होंने कैब इसलिए कैंसिल कर दी क्योंकि उस कैब के ड्राइवर का नाम मसूद असलम था। अभिषेक ने ना सिर्फ कैब की बुकिंग कैंसिल की बल्कि कैंसिल करने का स्क्रीनशॉट भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। अभिषेक ने स्क्रिनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि 'मैंने ओला कैब रद्द कर दी है, क्योंकि ड्राइवर मुस्लिम था। मैं अपना पैसा जिहादी लोगों को नहीं देना चाहता।

 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: दमकल विभाग की लापरवाही से ओला कैब जलकर खाक

उनके इस वायरल होते मैसेज को देखते हुए ओला ने भी करारा जवाब देते हुए कहा कि ओला एक सेक्युलर कम्पनी है। किसी की जाति या मजहब देखकर कम्पनी ड्राइवर की नियुक्ति नहीं करती, कंपनी के लिये सभी लोग बराबर हैं।
 










संबंधित समाचार