लखनऊ: कुंभ के लिए जल परीक्षण वाहन हुए रवाना, दूषित जल की करेंगे जांच

डीएन संवाददाता

जल ही जीवन है। इसलिए उसकी स्वच्छता का ध्यान रखना ज़रूरी है। इसी संदेश को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत कुंभ के लिए जल परीक्षण वाहन एवं एलईडी प्रचार-प्रसार वाहन रवाना किए गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

कुंभ के लिए जल परीक्षण वाहन एवं प्रचार प्रसार वाहन हुए रवाना
कुंभ के लिए जल परीक्षण वाहन एवं प्रचार प्रसार वाहन हुए रवाना


लखनऊ: देश में कुंभ मेला लगा है। लोग घाटों पर स्नान कर रहे हैं। पवित्र स्नान! लिहाज़ा पानी भी पवित्र होना चाहिए। लेकिन स्नान करने के साथ-साथ पानी गंदा भी होता है। इसी को देखते हुए जल निगम कार्यालय लखनऊ द्वारा कुंभ के लिए जल परीक्षण वाहन और एलईडी प्रचार-प्रसार वाहन रवाना किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: मृतक बिजली संविदा कर्मी की बेटी रिमझिम से सीएम ने की मुलाकात,पढ़ाई के लिए दी सहायता राशि
यह कदम राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत उठाया गया है। मकसद है लोगों को जागरूक करना। 

रवाना करने पूर्व वाहनों की उतारी गई आरती 
आज जल निगम कार्यालय लखनऊ द्वारा 24 एलईडी वाहन और 5 सचल जल परीक्षण वाहन को कुंभ मेले के लिए रवाना किया गया। रवाना करने के पूर्व बड़े पारंपरिक अंदाज़ में गाड़ियों की आरती उतारी गई। ग्राम्य विकास मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया। गाड़ियों को गेंदे के फूलों से सजाया गया था और गाड़ी के आगे वाले हिस्से पर कमल (माने बीजेपी) का पोस्टर लगा था। पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी मुस्कुरा रहे हैं। मुस्कुराते-मुस्कुराते गाड़ी पर माला चढ़ाई जाती है। पंडित जी गाड़ी की आरती उतारते हैं। पीछे से आरती वाला म्यूजिक भी बजता है। गाड़ी पर लगे पोस्टर में लिखा था चलों कुंभ चलें। लिहाज़ा वह कुंभ के लिए रवाना हो जाती है।


चलते-चलते भी जागरूक करेंगी गाड़ियां
आम तौर पर चलते-चलते गाड़ियां महज़ धुंआ छोड़ती हैं लेकिन जल निगम कार्यालय की ये गाड़ियां एक और काम करेंगी, लोगों को जागरूक करने का काम। गाड़ियां चलते-चलते लाउडस्पीकर पर लोगों को स्वच्छता संबंधी जानकारी देती हुई घूमेंगी। साथ ही जल और स्वास्थ्य संबंधी सरकारी परियोजनाओं की जानकारी भी देंगी और दूषित जल की मौके पर जांच करेंगी।

 चलते-चलते भी जागरूक करेंगी गाड़ियां
आम तौर पर चलते-चलते गाड़ियां महज़ धुंआ छोड़ती हैं लेकिन जल निगम कार्यालय की ये गाड़ियां एक और काम करेंगी, लोगों को जागरूक करने का काम। गाड़ियां चलते-चलते लाउडस्पीकर पर लोगों को स्वच्छता संबंधी जानकारी देती हुई घूमेंगी। साथ ही जल और स्वास्थ्य संबंधी सरकारी परियोजनाओं की जानकारी भी देंगी और दूषित जल की मौके पर जांच करेंगी।










संबंधित समाचार