Crime in UP: मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रॉपर्टी डीलर की दबंगों ने की हत्या, शव के पास कारतूस बरामद

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलाल गंज में एक प्रॉपर्टी डीलर पर की हत्या कर दी गई है। प्रॉपर्टी डीलर की हत्या उस समय की गई जब वो मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 November 2020, 2:21 PM IST
google-preferred

लखनऊ: राजधानी के मोहनलालगंज इलाके में मंगलवार को एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रॉपर्टी डीलर पर दबंगों ने गाड़ी चढ़ाकर हत्या कर दी है, इसके बाद उसपर फायरिंग भी की।

मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रॉपर्टी डीलर विजय प्रताप रावत का शव पूरनपुर गांव के पास पड़ा मिला। यह घटना मंगलावार की सुबह करीब छह बजे की बताई जा रही है। खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि प्रॉपर्टी डीलर पर दबंगों ने पहले गाड़ी चढ़ाया उसके बाद फायरिंग भी की है।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के खोखे बरामद की है। वहीं शव के पास एक दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो भी मिली है।

 इस घटना के बारे में डाइनामाइट न्यूज संवावदाता से बात करते हुए डीसीपी रईस अख़्तर ने कहा कि मामले में आरोपी मनोज को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं उससे पूछताछ की जा रही है। उम्मीद है कि इस मामले का अन्य आरोपी भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। वहीं घटना की जांच के लिए पुलिस की सात टीमें गठित की गई हैं।