UP DGP हितेश चंद्र अवस्थी ने ठुकराया सेवा विस्तार का प्रस्ताव, इसी माह होने वाले हैं रिटायर

इसी माह रिटायर होने वाले उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी ने सेवा विस्तार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 June 2021, 12:49 PM IST
google-preferred

लखनऊ: इसी माह रिटायर होने वाले उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी ने सेवा विस्तार का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। उन्हें 2022 जनवरी तक सेवा विस्तार का प्रस्ताव मिल रहा था। लेकिन अब प्रस्ताव को अस्वीकार करने के बाद हितेश चंद्र अवस्थी 30 जून को रिटायर हो जाएंगे।

डीजीपी के रूप में हितेश चंद्र अवस्थी द्वारा सेवा विस्तार को ठुकराने के साथ ही उनकी रिटायरमेंट की नजदीक आती तिथि को देखते हुए उत्तर प्रदेश में अब नये पुलिस महानिदेशक की तलाश तेज होने लगी है।

चुनावी साल में उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रमुख के चयन के लिये सरकार ने अपनी तलाश भी तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि इसके लिये सरकार ने लगभग ढ़ाई दर्जन भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 31 अधिकारियों के नाम की लिस्ट तैयार कर दी है। इनमें अधितकर वे आईपीएस अफसर शामिल हैं, जिनके रिटायरमेंट के लिये एक साल या उससे अधिक का समय बचा हुआ है।

माना जा रहा है कि सरकार पहले इन शार्टलिस्टेड अधिकारियों पर मंथन करेगी और बाद में इनमें से 8-10 अधिकारियों का नाम अंतिम चयन के लिये सामने रखेगी। सरकार की इस कवायद से उम्मीद है कि इसी माह के अंतिम सप्ताह तक यूपी को नये डीजीपी के रूप में नया नाम और चेहरा मिल सकता है। 

बता दें कि मौजूदा यूपी डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के आधार पर 2022 जनवरी तक का सेवा विस्तार मिल रहा था। वह सरकार के चहेतों में भी शामिल हैं, इसलिये सरकार भी उनका सेवा विस्तार चाहती थी लेकिन उन्होंने इसके लिये मना कर दिया है। इससे पहले वे सीबीआई प्रमुख की दौड़ में शामिल रहे थे लेकिन सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्ति से जुड़े एक आदेश के आधार पर ही अंतिम लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं हो सका और वे इस रेस से बाहर हो गये।
 

Published : 
  • 19 June 2021, 12:49 PM IST

Related News

No related posts found.