COVID-19 in UP: यूपी में बरपा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 37 हजार से अधिक मामले, 199 मौतें

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में दिनों-दिन कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। हर रोज कोरोना संक्रमण के मामले नया रिकार्ड बना रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये पिछले 24 घंटों में यूपी में कोरोना के ताजे आंकड़े

यूपी में हर रोज बढ़ रही संक्रमितों की संख्या (फाइल फोटो)
यूपी में हर रोज बढ़ रही संक्रमितों की संख्या (फाइल फोटो)


लखनऊ: देश के कुछ राज्यों के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी कोरोना की स्थिति लगातार बेकाबू होती जा रही है। हर रोज संक्रमितों के साथ कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या बढ रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र के साथ मिलकर राज्य में किये जा रहे उपाय फिलहाल नाकाफी और बौने साबित हो रहे हैं। प्रत्यके दिन सामने आ रही संक्रमितों की संख्या नया रिकॉर्ड बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें: #COVID19India: घर पर रहें, सुरक्षित रहें, कोरोना से बचाव के लिये अपनाएं ये जरूरी टिप्स

उत्तर प्रदेश में कहर बरपा रहे कोरोना ने पिछले 24 घंटों में 199 लोगों को मौत की नींद सुला दिया है। इसके साथ ही 24 घंटे की टेस्ट रिपोर्ट मिलने के बाद 37,238 नए संक्रमित भी सामने आये हैं। प्रदेश में ढाई लाख से अधिक एक्टिव केस हैं और करीब 70 प्रतिशत लोग होम आइसोलेशन में हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना से बचाव के लिये महराजगंज के CMS डा. एके रॉय से जानिये खास टिप्स, देखिये VIDEO

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की स्थिति भी बेहद भयावह है। लखनऊ में बीते 24 घंटे में 5,682 नए संक्रमित मामले मिले हैं। लखनऊ में 24 घंटे में 7,165 लोग तथा प्रदेश में 22,566 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इस दौरान 2,25,236 लोगों का टेस्ट भी किया गया।

पूरे प्रदेश में अब तक 95,64,090 को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। इसके साथ ही 18,77,291 लोगों को दूसरी डोज भी दी गई है।










संबंधित समाचार