Maharajganj LIVE: कोरोना से बचाव के लिये महराजगंज के CMS डा. एके रॉय से जानिये खास टिप्स, देखिये VIDEO

कोरोना संकट के कारण उपजी तमाम तरह के सामाजिक भय और आशंकाओं के खात्मे के लिये डाइनामाइट न्यूज समय-समय पर एक्सपर्ट और शोध आधारित लेखों के जरिये अपने पाठकों और समाज को जागरूक करता रहा है। इसी क्रम में कोरोना से बचाव के लिये आज जानिये महराजगंज के CMS डा. एके रॉय से कुछ खास टिप्स

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 April 2021, 4:28 PM IST
google-preferred

महराजगंज: कोरोना महासंकट के दौर में समाज में फैले तमाम तरह के भय और आशंकों को खत्म करने के उद्देश्य से डाइनामाइट न्यूज ने एक खास मुहिम शुरू की है। डाइनामाइट न्यूज अपनी इस मुहिम के तहत हेल्थ सैक्टर से जुड़े डॉक्टर्स और विशेषज्ञों के जरिये अपने पाठकों समेत आम आदमी को जागरूक बनाकर कोविड-19 को हराने और इसके सामाजिक भय को खत्म करने की पहल कर रहा है। 

यह भी पढ़ें: COVID-19 India घर पर रहें, सुरक्षित रहें, कोरोना से बचाव के लिये अपनाएं ये जरूरी टिप्स

डाइनामाइट न्यूज समय-समय पर एक्सपर्ट और शोध आधारित लेखों के जरिये अपने पाठकों और समाज के बीच जोरदार दस्तक देता रहा है, ताकि महामारी से उपजी तमाम तरह की आशंकाओं और निराशाओं में जी रहा हर व्यक्ति स्वच्छंद रहकर इस भय से उबर सके और कोविड-19 का खात्मा करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। 

यह भी पढ़ें: COVID-19 News in India: भारत में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, टूटे सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 3 लाख 32 हजार के पार पहुंचे नए केस

डाइनामाइट न्यूज अपनी इस मुहिम के तहत कोरोना महामारी से बचाव के लिये आज की एक्सपर्ट टिप्स के लिये आपको मिला रहा है यूपी में महराजगंज जनपद के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉक्टर एके रॉय के साथ। यहां दी गई वीडियो को देखकर आप डाक्टर एके राय को सुन सकते हैं और उनकी एक्सपर्ट सलाह को फॉलो करके कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रह सकते हैं।

तमाम एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना संकट के इस दौर में सबसे पहले अपने मन में किसी भी तरह का भय न पलने दें। अनावाश्यक पैनिक होना एक सामान्य आदमी को भी खतरे में डाल सकता है। बहादुरी और सावधानी से सामना करके हम इस महामारी को हरा सकते हैं, बशर्ते सभी लोग सामाजिक दूरी का पालन करें, हर बार मास्क पहने, हाथ धोते रहें और जब तक जरूरी न हो, तब तक घर से बाहर न निकलें। यदि आप घर पर हैं तो भी आपको इन सब बातों को अमल में लाना है। 

एक बात को ध्यान रखना जरूरी है कि हर प्रकार की खांसी, बुखार और छींक आना कोरोना के लक्षण नहीं है। जब ये लक्षण अत्यधिक और असामान्य हों, तभी आप डॉक्टर या अस्पताल की शरण में जाएं। किसी भी स्थिति में पैनिक न हों। कोशिश करें की सामान्य लक्षणों पर डॉक्टर से टेली-कंसल्टेंसी (टेलीफोऩ से सलाह) का लाभ उठायें। हेल्दी खाएं और हेल्दी सोचें, ये सब कोरोना का हराने के लिये जरूरी है।

No related posts found.