Union Budget 2021: जानिये, आम बजट पर UP CM योगी आदित्यनाथ की यह प्रतिक्रिया

डीएन ब्यूरो

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गये बजट 2021-22 पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। जानिये बजट पर सीएम योगी का नजरिया

सीएम योगी (फाइल फोटो)
सीएम योगी (फाइल फोटो)


लखनऊ: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज पेश किये गये देश के आम बजट 2021-22 पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। यूपी सीएम योगी ने इस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे बेहद व्यावहारिक और विकासोन्मुखी बजट बताया है। कोरोना संकट के दौर में बेहतर बजट के लिये सीएम योगी ने पीएम मोदी समेत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई भी दी है।

यह भी पढ़ें: Highlights of Union Budget: जानिये आम बजट की कुछ मुख्य बातें, आम आदमी को क्या मिली सौगातें

सीएम योगी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण आज जब विश्व की बड़ी-बड़ी अर्थव्यवस्थाएं संकट के दौर से गुजर रहीं हैं, ऐसे संकट काल में इतने व्यावहारिक और विकासोन्मुखी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा यह बजट हम सभी भारतीयों की वित्तीय अपेक्षाओं को पूर्ण करने वाला सिद्ध होगा। 

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

यह भी पढ़ें: Union Budget 2021: बजट से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त उछाल

सीएम योगी ने नरेंद्र मोदी सरकार के आम बजट को आशा और आकांक्षाओं की पूर्ति करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है और बजट में समाज के हर तबके के लिए बहुत कुछ प्रावधान किया गया है। यह बजट भारतीय अर्थव्यवस्था के उन्नयन में मील का पत्थर साबित होगा। इसमें देश को समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाये गये है।

यह भी पढ़ें: Budget 2021: वाहनों के लिए नई स्क्रैप पॉलिसी का ऐलान, जानिए इस पॉलिसी के बारे में 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: सीएम योगी ने बताया उत्तर प्रदेश क्यों रहा बीमारू राज्य

सीएम योगी ने कहा आम बजट में देश के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए जो प्रयास हुआ है और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदलाव करने के लिए जिस प्रकार की कार्ययोजना बनाई गई है वह अभिनंदनीय है। यह बहुत महत्वपूर्ण और व्यवहारिक बजट है। बजट में किसान, मध्य वर्ग, गरीब, महिलाओं समेत प्रत्येक वर्ग का ख्याल रखा गया है।

यह भी पढ़ें: Union Budget: आम बजट से मिडिल क्लास को मिली निराशा, टैक्स स्लैब में भी कोई बदलाव नहीं 

यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को तेज गति देने एवं देश के हर नागरिक को आर्थिक  रूप से सशक्त करने का कार्य करेगा। पीएम  मोदी का टेक्नोलॉजी के महत्व पर ध्यान के कारण भारत के इतिहास में पहली बार पेपरलेस बजट के प्रस्तुतीकरण के लिए वित्त मंत्री का हृदय से अभिनंदन है।
 










संबंधित समाचार