लखनऊ: नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, एसटीएफ के हत्थे चढ़े सात आरोपी

डीएन संवाददाता

यूपी एसटीएफ ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सरगना समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..



लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसटीएफ ने गिरोह के सरगना समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 20 हजार से अधिक रूपये, 11 मोबाइल फोन, 12 एटीएम कार्ड, 6 फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: सोशल मीडिया पर बरतें सावधानी, अब यूपी पुलिस करेगी आपकी निगरानी 

यह भी पढ़ें | बरेली के ज्वैलर्स शोरूम लूट कांड में वांछित दो लुटेरे यूपी एसटीएक के हत्थे चढ़े

मिली जानकारी के अनुसार गैंग द्वारा मेडिकल कालेज KGMC लखनऊ में कम्प्यूटर आपरेटर पद पर संविदा द्वारा नियुक्ति हेतु नौकरी लगाने के नाम पर भारी रकम वसूल की गयी और उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र जारी किया गया। गैंग में KGMC लखनऊ में संविदा कर्मी के रूप में अरविन्द कुमार सिंह ही मुख्य सरगना/मास्टर माइण्ड है। उपरोक्त सभी आरोपियों को न्यू ओपीडी, केजीएमसी भूमिगत पार्किंग के पास से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: पर्यटन विभाग में टेंडर दिलाने वालों को पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

यह भी पढ़ें | UP STF ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े सॉल्वर गैंग के सदस्य समेत दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम साजिद अन्सारी, रजनीकान्त रावत, राघवेन्द्र सिंह, मोहित शर्मा, बृजेश अवस्थी, अनुराग पाण्डेय, अरविन्द कुमार सिंह हैं।










संबंधित समाचार