

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स विगत लगभग 18 वर्षों से फरार एक लाख के इनामी बदमाश को मध्य प्रदेश के जनपद सीहोर से गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स विगत लगभग 18 वर्षों से फरार एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी गिरीश मिश्रा हत्या व लूट की सनसनीखेज घटनाओं में वांछित था। उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख का इनाम रखा गया था।
यूपी एसटीएफ ने इनामी बदमाश को मध्य प्रदेश के जनपद सीहोर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त गिरीश मिश्रा उर्फ अश्वनी कुमार पुत्र स्व सियालाल मिश्रा मूल रूप से ग्राम शाखा, थाना सैनी, जनपद कौशाम्बी का रहने वाला है।
एसटीएफ को काफी दिनों से फरार और पुरस्कार घोषित अपराधियों के दोबारा सक्रिय होने की सूचना मिली थी। इस संबंध में एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्षण में टीम का गठन कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
इस दौरान एसटीएफ अभियुक्त गिरीश मिश्रा की गतिविधियों पर इलेक्ट्रानिक संसाधनों के माध्यमों से निगरानी रखी जा रही थी। अभियुक्त की लोकेशन मध्य प्रदेश के जनपद सीहोर में मिल रही थी। साथ ही साथ अभियुक्त के नाम व हुलिया बदलकर जनपद सीहोर में ही निवास करने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इसी सूचना पर गठित टीम द्वारा मध्य प्रदेश के जनपद सीहोर में पहुंचकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरीश मिश्रा को रेलवे स्टेशन सीहोर के समीप स्थित जैन किराना स्टोर के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त गिरीश मिश्रा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके पिता सियालाल मिश्रा की शिव सागर सिंह के छोटे भाई राम सागर सिंह, उनके गनर राम लोचन उर्फ नउवा, सुधर सिंह एवं कालू राम गोसाई आदि लोगों ने वर्ष 1994 में गोली मार कर हत्या कर दी थी। उसी दिन उसने अपने पिता की हत्या का बदला लेने का संकल्प ले लिया था।
अभियुक्त ने 5 वर्ष बाद राम लोचन उर्फ नउवा की अक्टूबर 1999 में ग्राम co सैनी के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद वह एक के बाद एक अपराध को अंजाम देता रहा और पुलिस से आंख मिचोली करता रहा।
No related posts found.