Corona Alert in UP: यूपी में कोरोना की स्थिति जानने के लिये लगी मंत्रियों की ड्यूटी, सीएम योगी देखेंगे वाराणसी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के लिये योगी सरकार ने मंत्रियों की भी ड्यूटी लगा दी है। मंत्रियों के जायजे के बाद आगे की रणनीति बनाई जायेगी। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सीएम योगी कल लेंगे वाराणसी का जायजा
सीएम योगी कल लेंगे वाराणसी का जायजा


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भी कोरोना की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच योगी सरकार ने कोविड-19 की स्थिति को जानने के लिये मंत्रियों की भी ड्यूटी लगा दी है। सीएम योगी खुद कल वाराणसी जाकर वहां कोरोना की स्थिति का जायजा लेंगे। सीएम समेत अन्य मंत्रियों के जायजे के बाद प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर सरकार कोरोना संक्रमण रोकने के लिये आगे की रणनीति बनायेगा।

यह भी पढ़ें: Corona Scares: लॉकडाउन की आहट से घबराहट, बड़े शहरों से फिर घर लौटने लगे प्रवासी मजदूर

योगी सरकार ने राज्य के कई जिलों का जायजा लेने के लिये मंत्रियों की ड्यूटी लगा दी है। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह कानपुर और झांसी का जायजा लेंगे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना मेरठ और सहारनपुर का दौरा करेंगे। समझा जाता है कि मंत्रियों के इस दौरे के बाद सरकार इन जिलों में कोरोना को लेकर उचित कदम उठायेगी, जिसमें नाइट कर्फ्यू से लेकर आंशिक लॉकडाउन तक कुछ भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Corona in UP: यूपी में भी बेकाबू होने लगा कोरोना, इन जिलों में लगा नाइट कर्फ्यू, जानिये नई गाइडलाइंस

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने आज ही थोड़ी देर पहले नोएडा और गाजियाबाद में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। 17 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक यहां नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। इसके साथ ही दोनों जिलों के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स को भी बंद कर दिया गया है।  

यह भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक ही दिन में पहली बार मिले चिंताजनक नए मामले 

इससे पहले यूपी सरकार ने राज्य में बेकाबू हो रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी, नोएडा और लखनऊ में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। इन शहरों में रात को 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक घर के बाहर निकलने पर पाबंदी होगी। रात्रिकालीन कर्फ्यू सिर्फ लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में ही लागू होगा, ग्रामीण इलाकों में नहीं। इन जनपदों के अलावा गोरखपुर, मेरठ, नोएडा, झांसी, बरेली, गाजियाबाद, आगरा, सहारनपुर और मुरादाबाद में भी नाइट कर्फ्यू लग सकता है, क्योंकि यहां भी कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 










संबंधित समाचार