उन्नाव रेप कांड: यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा पीड़िता का हाल जानने पहुंचे ट्रामा सेंटर

डीएन ब्यूरो

सपा मुखिया अखिलेश यादव के बाद यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा उन्नाव रेप कांड की पीड़िता का हाल जानने केजीएमसी के ट्रामा सेंटर पहुंचे। जहां उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..



लखनऊ: यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा उन्नाव रेप कांड की पीड़िता का हाल जानने ट्रामा सेंटर पहुंचे। जहां उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।

यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप कांड: पीड़िता के चाचा को हाईकोर्ट से मिली एक दिन की शार्ट टर्म बेल

 

उन्होंने कहा की ट्रक ड्राइवर के मालिक और जिन लोगों ने रायबरेली में घटना को अंजाम दिया उनके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रामा के डॉक्टर पीड़िता का इलाज करने में जुटे हुए हैं और बेहतर इलाज मुहैया कराने में सरकार हरसंभव मदद करेगी।

यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप कांड: पीड़िता ने चीफ जस्‍ट‍िस को पत्र लिखकर बताया था जान का खतरा

गौरतलब है कि कुछ देर पहले ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी पीड़िता और परिजनों से मिलने पहुंचे थे। उन्‍होंने उत्‍तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ के लीडरशिप में चल रही सरकार पर जमकर हमला बोला था।










संबंधित समाचार