

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार को राज्य में दो आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिये हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट..
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार को राज्य में दो आईपीएस अफसरों का तत्काल प्रभाव के साथ तबादला कर दिया है। इसके साथ ही पीयूष आनन्द को एडीजी स्थापना पद से हटा दिया गया है।
नये तबादलों के तहत एडीजी स्थापना पीयूष आनंद को अब एडीजी रेलवे बनाए गया है। संजय सिंघल नये एडीजी स्थापना बनाए गए हैं।
सरकार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को और ज्यादा दमदार बनाने के उद्देश्य से ये तबादले किये हैं।