Uttar Pradesh: मशहूर हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव को जान से मारने की धमकी, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष एवं मशहूर हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव को जान से मारने की धमकी मिली है। यूपी पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 December 2020, 6:54 PM IST
google-preferred

लखनऊ: देश के मशहूर हास्य अभिनेता और हाल ही में उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष बनाये गये राजू श्रीवास्तव को जान से मारने की धमकी मिली है। राजू श्रीवास्तव और उनके सलाहाकर अजीत सक्सेना व पीआरओ गर्वित नारंग को फोन कॉल पर लगातार धमकी दी जा रही है। राजू श्रीवास्तव ने यूपी पुलिस समेत में शिकायत दर्ज कराने के साथ गृह मंत्री अमित शाह को इस प्रकरण से अवगत कराया है और जरूरी कार्रवाई की मांग की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें फोन पर धमकी देकर कहा गया है कि अगर वो दाऊद और पाकिस्तान पर ज्यादा कमेंट करेंगे तो उनके परिवार को खत्म कर दिया जाएगा। 7 साल पहले भी मुंबई में राजू श्रीवास्तव को पाकिस्तान के कराची और दुबई से फोन कॉल पर जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है. इसे लेकर उन्होंने महाराष्ट्र में एफआईआर दर्ज कराई थी।

जानकारी के मुताबिक राजू श्रीवास्तव ने इसकी शिकायत कानपुर पुलिस से की है, जिसके बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया जाता है कि यूपी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है। 

राजू श्रीवास्तव ने गृह मंत्री अमित शाह से इस प्रकरण को गंभीरता से लिए जाने की मांग की है। पिछले साल भी राजू श्रीव्सतव से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था। उन्हें तब भी लगातार धमकियां दी जा रही थी।

No related posts found.