Lucknow: भदोही में प्रधानाचार्य हत्याकांड के आरोपी को STF ने ऐसे दबोचा

यूपी एसटीएफ ने राज्य में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए अपराधियों की कमर तोड़ रखी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 January 2025, 1:45 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी एसटीएफ की अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ जारी है। एसटीएफ ने जनपद भदोही में दिनदहाड़े हुई प्रधानाचार्य की हत्या में वांछित  50 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त को गुरुवार को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान फरमूद पुत्र स्व० मासुक उर्फ मासूम निवासी ग्राम दानीपट्टी (प्यारे का पुरया) थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है। 

एसटीएफ ने अभियुक्त को गुरुवार शाम फनमौल के निकट, थाना क्षेत्र गोमतीनगर जनपद लखनऊ से गिरफ्तार किया।  

जानकारी के अनुसार यूपी एएसटीएफ को काफी दिनों से वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचना मिल रही थी। 

इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त फरमूद फन मॉल गोमती नगर लखनऊ के पास आने वाला है। इस सूचना पर पुलिस ने टीम के साथ पहुंचकर अभियुक्त को दबोच लिया। 

गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने गत 21 अक्टूबर 2024 को अपने साथी आमिर, जुनैद, कलीम व सौरभ के साथ मिलकर नेशनल इण्टर कॉलेज भदोही के प्रधानाचार्य योगेंद्र बहादुर सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी।

उसने बताया कि सौरभ और प्रधानाचार्य योगेंद्र बहादुर सिंह की पूर्व से दुश्मनी थी। उसने ही अपने मित्र कलीम के माध्यम से जुनैद आमिर व फरमूद को प्रिंसीपिल की हत्या करने के लिए 5 लाख रूपये दिये थे। उसने पैसा लेने के पश्चात जुनैद व आमिर के साथ मिलकर प्रधानाचार्य की करीब एक महीने तक रैकी की थी। इस घटना में अभियुक्त सौरन आमिर व कलीम पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

आरोपी फरमूद पर जनपद प्रतापगढ़, भदोही में कई बीएनएस की कई धाराओं में मामला दर्ज है।

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना कोतवाली, जनपद भदोही में बीएनएस की संबंधित धाराओं 215/2024 103(1) में मामला दर्ज किया है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है। 

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: