

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान करने वाली घटना सामने आई हैं। 17 वर्षीय छात्र ने अपने ही दोस्तो के साथ अपहरण की साजिश रच डाली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से हैरान करने वाली घटना सामने आई हैं। 17 वर्षीय छात्र (Student) ने अपने ही दोस्तो (Friends) के साथ अपहरण (Kidnapping) की साजिश (Conspiracy) रच डाली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पिता से दो करोड़ रुपये (2 Crore Ransom) ऐंठने के लिए 17 वर्षीय एक छात्र ने दोस्तों के साथ मिलकर अपने अपहरण की कहानी रची। दोस्तों की मदद से पिता को दो करोड़ रुपये फिरौती का मैसेज भी कराया। आलमबाग पुलिस (AlambaghPolice) की मदद से पिता, छात्र को बरामद कर लिया। पुलिस ने उसके दो दोस्तों को हिरासत में ले लिया वहीं, तीसरे की तलाश कर रही है।
छात्र के पिता एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर हैं। छात्र शुक्रवार को घर से निकला। उसके दोस्तों का सरोजनीनगर में सीसी कैमरे लगाने का काम है। देर रात तक छात्र के घर न लौटने पर उसके परिवारीजन फोन करते रहे। मोबाइल स्विच आफ मिला।
पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई
इसके बाद पिता ने आलमबाग थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। योजना के तहत छात्र ने पिता को एक मैसेज कराया और दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। पिता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। उधर, छात्र के दोस्तों ने उसका मोबाइल लेकर स्विच आफ कर दिया और उसे आफिस में बंद कर चले गए।
छात्र के दो दोस्त पुलिस हिरासत में
पुलिस लोकेशन ट्रेस करते हुई आफिस पहुंची। वहां आफिस का ताला तोड़कर छात्र को बंधक मुक्त कराया। पुलिस ने पूछताछ की तो छात्र ने सारी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने उसके दो दोस्तों को हिरासत में लिया। पुलिस अब फरार साथी की तलाश कर रही है। अभी इस मामले में आरोपितों के खिलाफ कोई मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है।