Hathras Case: हाथरस कांड पर एसआईटी रिपोर्ट को लेकर ये खबर आ रही है सामने

उत्तर प्रदेश के चर्चित हाथरस केस में एसआईटी जांच रिपोर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 October 2020, 1:22 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी के बहुचर्चित हाथरस केस पर एसआईटी की रिपोर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। हाथरस में दलित युवती के साथ गैंगरेप और मौत के मामले की जांच के लिये गठित एसआईटी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) ने इस केस की जांच पूरी तर ली है। माना जा रहा है कि एसआईटी जल्द अपनी जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।

हाथरस कांड की जांच के लिए सीएम योगी के निर्देशों पर गृह सचिव भगवान स्वरूप के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई। भगवान स्वरूप के नेतृत्व में एसआईटी टीम में शामिल डीआइजी चंद्रप्रकाश तथा एसपी पूनम ने अब इस मामले की जांच पूरी कर ली है।

एसआईटी टीम अब जल्द और संभवत कल शनिवार को इस मामले की जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप सकती है।

जांच के दौरान एसआईटी टीम ने पीड़िता के बूलगढ़ी गांव जाकर कई लोगों के बयान दर्ज किये। इसके अलावा चंदपा थाना के कर्मियों, हाथरस जिला अस्पताल तथा अलीगढ़ के मेडिकल कालेज प्रबंधन से भी वार्ता की। एसआईटी जांच सामने आने के बाद कई मामलों से पर्दा उठेगा। 
 

No related posts found.