

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये कमर कसने में जुटी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बड़ा सियासी दाव खेलते हुए अंबेडकर वाहिनी का गठन कर लिया है। पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बड़ा सियासी दाव खेलते हुए सपा की बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी का गठन कर लिया है। इसके लिये राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा भी कर दी गई है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिठाई लाल भारती को अंबेडकर वाहिनी की कमान सौंपी हैं। यानि मिठाई लाल भारती अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये गये हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यदाव ने मिठाई लाल भारती को जल्द अंबेडकर वाहिनी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी गठित करने को भी कहा है।
अंबेडकर वाहिनी के गठन से सपा मायावाती की बसपा के वोट बैंक मे्ं बड़ा सेंध लगाने की तैयारी में है। अखिलेश यादव ने कुछ दिनों पहले ही अंबेडकर वाहिनी के गठन की घोषणा की थी।
No related posts found.