लखनऊ: BJP के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का SP ने दिया ये जवाब

यूपी की राजधानी लखनऊ में बीजेपी- सपा के बीच पोस्टर वार को लेकर राजनीति गरमा गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 November 2024, 1:14 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में उपचुनाव (By-Elections) से पहले सपा (SP) और बीजेपी (BJP) में पोस्टर वार को लेकर घमासान मचा हुआ है। बीजेपी के 'बटेंगे तो कटेंगे' के जवाब में सपा ने अब 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' (Judenge to Jeetenge) का नारा दिया है। इस पोस्टर वार (Poster War) के चलते दोनों पार्टियों के बीच राजनीतिक बयानबाजी और प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। लखनऊ की सड़कों पर पोस्टर चमकते दिख रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीजेपी और सपा के कार्यकर्ता लगातार एक-दूसरे पर कटाक्ष करते हुए नए-नए पोस्टर और बैनर लगा रहे हैं, जो राजनेताओं से लेकर आम लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। फिलहाल, इस पोस्टर वार के बीच लखनऊ का राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। 

जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर नया पोस्टर जारी किया है। इसमें उन्होंने 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' का नारा दिया है। इस नारे को भारतीय जनता पार्टी के बाटेंगे तो काटेंगे की काट के तौर पर देखा जा रहा है।

बीजेपी ने दिया था बटेंगे तो कंटेगे का नारा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों आगरा की जनसभा में 'बंटेंगे तो काटेंगे' का नारा दिया था। इसके बाद से लगातार इस पर चर्चा तेज हो गई। दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में आयोजित जनसभा के दौरान नया नारा दिया। उन्होंने कहा है कि 'एक हैं तो सेफ हैं'। इसे भी बंटेंगे तो कटेंगे के विस्तार के तौर पर देखा जा रहा है।

गौरतलब है कि इससे कुछ दिन पहले सपा की तरफ से एक और पोस्टर सामने आया था जिसपर लिखा था- 'न बंटेंगे, न कटेंगे.' वहीं, इससे पहले अखिलेश यादव के चेहरे के साथ एक और पोस्टर काफी वायरल हुआ था जिसपर लिखा था- '27 का सत्ताधीश'. 

13 नवंबर को है उपचुनाव 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग है। जिसे पहले प्रदेश की राजनीति में भी गरमाहट आ रही है। भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी लगातार इन सीटों पर बढ़त बढ़ाने की कोशिश में है। ऐसे में नए नारे रचे-गढ़े जा रहे हैं।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/