हाथरस कांड: SIT ने बढाया जांच का दायरा, इन लोगों से भी पूछताछ, गांव में कड़ी सुरक्षा, जानिये हर ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

हाथरस कांड को लेकर नित नये खुलासे हो रहे है। एसआईटी टीम ने अब अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढिये इस केस का ताजा अपडेट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: हाथरस कांड को लेकर हर रोज नये खुलासे सामने आ रहे है। इस केस की जांच में जुटी एसआईटी टीम ने भी अब अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। हर कोई हाथरस कांड की सच्चाई जानने को उत्सुक है। एसआईटी को जांच के लिये अतिरिक्त समय दिये जाने के साथ ही जांच टीम कई लोगों से पूछताछ में जुट गयी है। 

ताजा जानकारी के मुताबिक एसआईटी टीम द्वारा गांव के लोगों से भी आज पूछताछ की जानी है। एसआईटी ने इस पूछताछ में शामिल होने के लिये गुरुवार को गांव के करीब 40 लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस सौंपा था। अब आज शुक्रवार को एसआईटी अबसे तोड़ी देर बाद इन सभी लोगों से पूछताछ शुरू कर सकती है। इसमें कई लोग पीड़ित परिवार के करीबी भी शामिल हैं।
   
बताया जाता है कि गांव के लोगों से पूछताछ के लिये एसआईटी टीम घटनास्थल पर भी जायेगी। टीम द्वारा घटनास्थल पर वारदात की सीन की रिक्रियेशन किया जा सकता है। इस सीन के क्रियेशन के साथ एसआईटी इस नतीजे पर पहुंचने की कोशिश करेगी कि आखिर किस तरह वारदात को अंजाम दिया गया और उस समय वहां कौन-कौन मौजूद थे। 

एसआईटी टीम द्वारा स्थानीय लोगों से पूछताछ और घटनास्थल पर पहुंचने के मद्देनजर गांव की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। गांव में चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिसबल की तैनाती की गयी है। सीसीटीवी कैमरों से भी गांव समेत वहां के लोगों पर नज़र रखी जा रही है। जांच तेज होने के साथ ही यहां चारों तरफ पुलिस का कड़ा पहरा है।










संबंधित समाचार