UP STF: आतंकी सगंठनों के निशाने पर सीनियर आईपीएस अमिताभ यश, मिली जान से मारने की धमकी

यूपी एसटीएफ के चीफ और सीनियर आईपीएस अमिताभ यश को आतंकी संगठनों से जान से मारने की धमकी मिली है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:

Updated : 1 January 2024, 1:07 PM IST
google-preferred

लखनऊ: दुर्दांत अपराधियों और उनके बड़े-बड़े गैंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने वाले उत्तर प्रदेश के चर्चित आईपीएस अधिकारी और यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश आतंकियों के निशाने पर है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आतंकी संगठनों से अमिताभ यश को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

देश के तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारियों में शामिल अमिताभ यश यूपी कैडर के 1996 बैच के अधिकारी हैं। इनके पिता रामयश सिंह भी बिहार कैडर के आईपीएस रहे हैं।

अमिताभ के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ ने कई दुर्दांत अपराधियों को ठिकाने लगाया है। ये अपराधी राज्य के कानून-व्यवस्था के लिए लंबे वक्त से चुनौती बने हुए थे।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार धमकी देने वालों ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को भी धमकी दी है। इसके अलावा राम मंदिर को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है।

फिलहाल राज्य पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Published : 
  • 1 January 2024, 1:07 PM IST

Related News

No related posts found.