UP Schools: यूपी में अब 15 फरवरी तक बंद रहेंगे स्‍कूल और शिक्षण संस्थान, जानिये क्यों लिया गया फैसला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में अब सभी स्‍कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान 15 फरवरी तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। राज्य में ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेंगी। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

यूपी में 15 फरवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश (फाइल फोटो)
यूपी में 15 फरवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब सभी स्‍कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान 15 फरवरी तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। लेकिन राज्य की सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेंगी। देश समेत राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है।

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज 15 फरवरी तक बंद रहेंगे। हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। इससे पहले सरकार ने 30 जनवरी तक शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया था।

बता दें कि देश में इश समय कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है।  कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ कई राज्यों ने जनवरी के अंत तक स्कूल बंद कर दिए हैं। कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षा 2022 को ध्यान में रखते हुए ऑफलाइन क्लासेस में शामिल होने की अनुमति दी गई थी। 










संबंधित समाचार