मतगणना से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं के साथ की सलाह-मशविरा, साथ ही चौकन्‍ने रहने की दी सलाह

कल 23 मई को मतगणना होनी है। सभी राजनीतिक दल अपने-अपने दावे पेश कर रहे हैं। वहीं एक्जिट पोल और ईवीएम बदले जाने की अपुष्‍ट खबरों ने माहौल को और अधिक गरमा दिया है। बीते दिन सपा का एक प्रतिनिधिमंडल भी चुनाव आयोग से मिलने गया था। आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अपने पार्टी कार्यकताओं के साथ बैठक कर रहे हैं।

Updated : 22 May 2019, 1:57 PM IST
google-preferred

लखनऊ: आज लखनऊ के सपा मुख्‍यालय में अखिलेश यादव पार्टी नेताओं के साथ एक विशेष बैठक कर रहे हैं। कल मतगणना होनी है जिसको लेकर सभी लोगों को चौकन्‍ना रहने की सलाह दी है। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि यदि परिणाम एक्जिट पोल की तरह आते हैं तो आगे की क्‍या रणनीति होनी चाहिए, इस पर भी चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़ें: EVM मशीनों के बदले जाने की खबरों के बीच चुनाव आयोग पहुंचा सपा प्रतिनिधिमंडल

लोकसभा चुनाव 2019 का मतदान खत्म होने के बाद ईवीएम बदले जाने की खबरों के बीच सपा मुख्यालय में आज एक विशेष बैठक हो रही है।

यह भी पढ़ें: ज्योतिषाचार्य डा. शंकर चरण त्रिपाठी ने कहा- भाजपा नहीं मोदी की होगी वापसी

माना जा रहा है कि कल होने वाली मतगणना को लेकर बैठक बुलाई गई है। अखिलेश यादव ने सपा नेताओं और कार्यकर्ताओ से स्ट्रांगरूम के बाहर मुस्‍तैद रहने और मतगणना को लेकर अलर्ट रहने को कहा है।

Published : 
  • 22 May 2019, 1:57 PM IST

Related News

No related posts found.