Bikru Case: गैंगस्टर विकास दुबे के करीबी जय वाजपेयी की पत्नी श्वेता से ईडी की पूछताछ, जानिये ताजा अपडेट

बिकरु कांड के बाद मुठभेड़ में मारे गये गैंगस्टर विकास दुबे के सहयोगी रहे जय वाजपेयी की पत्नी से आज ईडी द्वारा पूछताछ की जानी है। जानिये, केस का ताजा अपडेट

Updated : 22 October 2020, 10:30 AM IST
google-preferred

लखनऊ: कानपुर के बिकरु कांड के बाद पुलिस मुठभेड़ में मारे गये कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के खास सहयोगी रह चुके जय वाजपेयी की पत्नी श्वेता से आज ईडी द्वारा पूछताछ की जानी है। ईडी ने कल विकास दुबे के पत्नी रिचा दुबे से भी पूछताछ की थी। ऋचा से पूछताछ के बाद अब जय बाजपेयी की पत्नी को पूछताछ के लिए लखनऊ तलब किया गया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कानपुर के चर्चित बिकरू कांड के मास्टरमाइंड विकास दुबे और उसके खंजाची रह चुके जय बाजपेई समेत सभी संबंधित लोगों की संपत्तियों की जांच कर रहा है। अब तक बड़ी संख्या में ईडी संपत्तियों की जानकारी जुटा चुका है। ईडी इस संबंध में कई अहम दस्तावेज भी जुटा चुकी है। पूछताछ किये जाने वालों से संबधित ब्यौरा लिया जायेगा। 

यह पूछताछ विकास दुबे और जय वाजपेयी की अवैध संपत्तियों समेत मामले से जुड़े कई प्वाइंट्स पर की जा रही है। ईडी ने रिचा और श्वेता को पूछताछ के लिये समन जारी किया था।

कल बुधवार को ईडी ने ऋचा दुबे से करीब 23 संपत्तियों के बारे में पूछा जो प्रत्यक्ष रूप से विकास दुबे से जुड़ी थीं। इसके साथ ही उसके बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी हासिल की गयी। 

Published : 
  • 22 October 2020, 10:30 AM IST

Related News

No related posts found.