राज्यपाल राम नाईक बोले-आजादी दिलाने के लिये शहीद होने वाले सभी हमारे लिये पूज्य

जिला प्रशासन लखनऊ द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में काकोरी क्रांति के अमर शहीदों की पावन बलिदान स्मृति में पहुंचे राज्यपाल ने कहा-आजादी दिलाने के लिये शहीद होने वाले सभी हमारे लिये पूज्य हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 December 2018, 6:37 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि आजादी दिलाने के लिये शहीद होने वाले सभी हमारे लिये पूज्य हैं।

यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस: राज्यपाल राम नाईक ने दिव्यांगों का बढ़ाया हौसला 

राज्यपाल राम नाईक (फाइल फोटो)

यह भी पढ़ें: प्रयागराज की धरती पर देश के पहले PM की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करना मेरा सौभाग्यः राम नाईक 

नाईक बुधवार को यहां जिला प्रशासन लखनऊ द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में काकोरी क्रांति के अमर शहीदों की पावन बलिदान स्मृति में आयोजित काकोरी शहीद स्मृति युवा मेले में अभिलेखीय प्रदर्शनी एवं देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित बच्चों, युवाओं एवं गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिये शहीद होने वाले सभी हमारे लिय पूज्यनीय हैं
 

No related posts found.