पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रयागराज में तैयारियां जोरों पर.. हाई अलर्ट जारी

डीएन संवाददाता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 16 दिसंबर को प्रयागराज दौरे के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा का इंतजाम किया जा रहा है। पीएम के दौरे के दौरान पुलिस के साथ केन्द्रीय सुरक्षा बल भी मौजूद रहेगा। डाइनामाइट न्य़ूज की स्पेशल की रिपोर्ट..



लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 16 दिसंबर को प्रयागराज आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। प्रयागराज में एसपीजी को पहले ही तैनात कर दिया गया है। वंही पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने जिले के कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण कर लिया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: अखिलेश यादव का ऐलान, मध्य प्रदेश में कांग्रेस को समर्थन देगी समाजवादी पार्टी

16 दिसंबर को प्रधानमंत्री के मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में पहुंचने पर पूरा इलाका सील कर दिया जाएगा। आईपीएस व पीपीएस अफसर भी पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।

यह भी पढ़ें: 25 साल के लंबे इंतजार के बाद अमीनाबाद में बनेगा फायर स्टेशन.. बृजेश पाठक ने किया शिलान्यास

डीआईजी प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया सीएपीएफ और पीएसी की जगह-जगह तैनाती कर दी गई है। सभी जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। 










संबंधित समाचार