सीबीआई जांच के आदेश के बाद पीपीएस एशोसिएशन फिर पहुंचा डीजीपी से मिलने, सौंपा ज्ञापन

यूपी एटीएस के दिवंगत अफसर राजेश साहनी के सुसाइड केस की सीबीआई जांच के आदेश के बाद एक बार फिर पीपीएस एशोसिएशन के पदाधिकारी पुलिस मुख्यालय पहुंचे और डीजीपी ओपी सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उनको एक ज्ञापन भी सौंपा गया। पूरी खबर..

Updated : 31 May 2018, 8:24 PM IST
google-preferred

लखनऊ: पीपीएस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एटीएस के दिवंगत एडिशनल एसपी राजेश साहनी के खुदकुशी मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिये जाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है। 

 

 

यह भी पढ़ें: राजेश साहनी प्रकरण: सीबीआई जांच से कई चेहरों के उड़े तोते, सीएम ने दिखाया डीजीपी को आईना

गुरुवार शाम एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा इस मामले में डीजीपी को एक ज्ञापन भी दिया गया, जिसमें दिवंगत राजेश साहनी के परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता, एक सदस्य को सरकारी नौकरी, आजीवन मुफ्त सरकारी आवास और सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की मांग की गयी।  

यह भी पढ़ें: क्या आत्महत्या के लिए यूपी एटीएस के एएसपी राजेश साहनी को किसी ने किया मजबूर?

ज्ञापन देने के बाद डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार ने इस मामले में मुख्यमंत्री द्वारा पूरे मामले की सीबीआई जांच कराए जाने के आदेश की प्रशंसा की। 

यह भी पढ़ें: ATS के इंस्पेक्टर यतीन्द्र शर्मा पहुंचे डीजीपी मुख्यालय.. कहा- मन की पीड़ा लिखी फेसबुक पर 

हालांकि उन्होंने एटीएस के इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा द्वारा किए गए इस्तीफे की पेशकश पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया। 

Published : 
  • 31 May 2018, 8:24 PM IST

Related News

No related posts found.