महराजगंज बाढ़: ऊर्जा मंत्री ने जताई चिंता, कहा सरकार सजग है

डीएन संवाददाता

महराजगंज समेत दूसरे बाढ़ग्रस्त जिलों ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने चिंता जताई और कहा कि सरकार इन हालातों से वाकिफ है।

श्रीकांत शर्मा, ऊर्जा मंत्री
श्रीकांत शर्मा, ऊर्जा मंत्री


लखनऊ: यूपी के तमाम जिलों में आई बाढ़ की आफत कम होने का नाम नहीं ले रही है। कई दिन बीत जाने के बाद भी बाढ़ का संकट बना हुआ है। इस तबाही पर चिंता जताते हुये ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि महराजगंज सहित दूसरे बाढ़ग्रस्त जिलों में सरकार की पैनी नजर है। इन इलाकों में लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है।

उन्होंने कहा कि जिलों में बाढ़ के ताजा हालातों को लेकर सरकार चौकन्नी है। साथ ही बाढ़ प्रभावित लोगों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है। भाजपा मुख्यालय में हो रही जनसुनवाई के दौरान यूपी के ऊर्जा मंत्री ने मीडिया से राज्य के ताजा हालातों को लेकर अपने विचार रखे।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि महराजगंज सहित दूसरे जिलों में आये बाढ़ को लेकर सरकार के प्रभारी मंत्री लगातार समीक्षा बैठकें कर हालात को सामान्य बनाने में जुटे हुये हैं।










संबंधित समाचार