नफरत,प्यार और मर्डर: इन्हीं चीजों को लेकर हुई हिन्दूवादी नेता की हत्या

डीएन ब्यूरो

विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या की गुत्थी आखिर सुलझ ही गई। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...



लखनऊः रविवार को लखनऊ में मॉर्निंग वॉक पर निकले रणजीत की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आज पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लखनऊ पुलिस के साथ एसटीएफ ने इस मामले में काफी तत्परता दिखाई है।

यह भी पढ़ेंः लखनऊ में रंजीत बच्चन हत्याकांड में दूसरी फुटेज आई सामने 

पुलिस ने बताया कि लखनऊ में विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या की साजिश उनकी पहली पत्नी स्मृति ने अपने ब्वाय फ्रेंड दीपेंद्र और उसके चचेरे भाई के साथ की थी। स्मृति का कहना है कि उसका और रणजीत के तलाक का मामला लंबे समय से कोर्ट में चल रहा थ, जिसकी वजह से वो अपने ब्वाय फ्रेंड के साथ शादी नहीं कर पा रही थी। इसलिए उसने ये साजिश रची।

यह भी पढ़ें: खून से लथपथ मिला प्रेमी जोड़े का शरीर, सामने आई ये सनसनीखेज वजह...

स्मृति और मृतक का 2016 से फैमिली कोर्ट में विवाद चल रहा था। स्मृति पेशी पर कोर्ट जाती थी, लेकिन रंजीत नहीं जा रहे थे। संजीत गौतम को गिरफ्तार किया है। दीपेंद्र को मध्य प्रदेश बार्डर से अरेस्ट किया है। अभी स्मृति को अरेस्ट किया गया है। अभी जितेंद्र शूटर फरार है। कुछ समय पहले स्मृति से रंजीत बच्चन मिले थे। जहां पर रंजीत ने स्मृति को थप्पड़ भी मारा था। स्मृति और दीपेंद्र शादी करना चाहते थे, लेकिन रंजीत विरोध कर रहे थे। ये स्मृति को छोड़ना नहीं चाहता था।

इस मौके पर कमिश्नर सुजीत पांडेय ने शूटर को पकड़वाने वाले व्यक्ति को 50 हजार रुपए नकद इनाम देने की भी घोषणा की है।










संबंधित समाचार