लखनऊ: शिक्षक भर्ती के उम्मदीवारों पर पुलिस लाठीचार्ज, महिलाएं समेत कई चोटिल

डीएन संवाददाता

यूपी में 68500 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे शिक्षक उम्मीदवारों को पुलिस के कहर के शिकार होना पड़ा। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठी बरसायी। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..



लखनऊ: यूपी में 68500 सहायक शिक्षक भर्ती के मामले में नित नये मोड़ आ रहे है। भर्ती प्रक्रिया में निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग को लेकर विधान सभा का घेराव करने पहुंचे शिक्षक भर्ती के उम्मीदवारों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। पुलिस लाठीचार्ज के कारण वहां कुछ प्रदर्शनकारी चोटिल भी हो गये। इस दौरान वहां भारी बवाम मचा रहा और अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।

भर्ती प्रक्रिया में निष्पक्ष जांच समेत नियुक्ति की मांगों को लेकर शुक्रवार को शिक्षक उम्मीदवार विधान सभा का घेराव करने पहुंचे थे। इस दौरान नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी विधान सभा का घेराव करना चाहते थे। इसी बीच पुलिस के साथ उनकी कहा-सुनी हो गयी। उम्मीदवार अपनी मांगों पर अड़े रहे औऱ नारेबाजी करते रहे।

इस बीच कुछ उम्मीदवार वहां लेटकर प्रदर्शन करने लगे। विधान सभा घेराव करने पर आमादा प्रदर्शकारियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसायी। लाठीचार्ज के दौरान महिलाएं समेत कई उम्मीदवार चोटिल भी हो गये। इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। 
 










संबंधित समाचार