Lucknow: अपनी ही बातों में फंसती जा रही लखनऊ पुलिस, बदलते बयानों पर उठ रहे सवाल

डीएन ब्यूरो

आज पीजीआई की वारदात में तीन शूटरों की फोटो वायरल करने के बाद लखनऊ पुलिस अपनी ही बातों में फंसती नजर आ रही है। तीन शूटरों की फोटो वायरल करने के बाद पुलिस लगातार अपने बयान बदलती जा रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



लखनऊ: पहले पीजीआई की वारदात में तीन शूटरों की फोटो वायरल करने के बाद आज उन्हीं को  हज़रतगंज में बाहुबली मुख़्तारअंसारी के प्रतिनिधि पर हमले का आरोपी बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा हज़रतगंज मामले में आज वायरल की गई फोटो में तीन संदिग्ध हैं। जबकि वहां के स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना के समय दो शूटर मौजूद थे। 

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

वहीं हज़रतगंज में घटना को सफेद Apache Bike थी, और आज पुलिस द्वारा जारी की गई फोटो में काली बाइक पर तीन लोग हैं। इसके बाद एक बार फिर से लखनऊ पुलिस पर सवाल उठाए जा रहे हैं। पूरा मामला पीजीआई में प्रॉपर्टी डीलर सुनील सिंह के गोली मारने का है।

यह भी पढ़ें: Good News: पुलिसकर्मी अब कर पाएंगे आराम, UP सरकार ने उठाया बड़ा कदम

पहले जारी किया गया बदमाशों का फोटो आज गिरफ्तारी के बाद बदल दिया गया है। आलाधिकारियों ने बताया कि गलती से आरोपियों का गलत फोटो जारी कर दिया गया था। आज क्राइम ब्रांच और पीजीआई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बदमाशों का पहले से ही सीसीटीवी फोटो नहीं था। पीजीआई घटना में पुलिस द्वारा किये गए खुलासों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Lucknow: आरोपी को गिरफ्तार करने आई कन्नौज पुलिस की दबंगई, महिला पर तानी पिस्‍टल

गिरफ्तार किए गए आरोपी अमरेंद्र के भाई ने उसे आरोपी बताया है। उसने कहा कि घटना वाले दिन अमरेंद्र बालामऊ में था, और वो घटना के दूसरे दिन आया था। पुलिस ने बीती रात 12 बजे अमेंद्र को रोड मड़ियावा इलाके में उसके घर से गिरफ्तार किया था। 










संबंधित समाचार