JEE-NEET Exam: लखनऊ में जेईई-नीट परीक्षा का विरोध, सपा छात्र इकाई के सदस्यों पर पुलिस ने बरसाये डंडे

डीएन ब्यूरो

जेईई-नीट परीक्षा के आयोजन के खिलाफ लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के छात्र इकाई से जुड़े सदस्यों पर यूपी पुलिस ने जबरदस्त तरीके से डंडे बरसाये। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..

छात्रों की पीटती पुलिस
छात्रों की पीटती पुलिस


लखनऊ: कोरोना काल में मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षा (नीट-जेईई) कराने का विरोध जारी है। जेईई-नीट परीक्षा कराने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के छात्र इकाई के सदस्यों पर पुलिस ने जबरदस्त तरीके से लाठियां बरसाई। इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली है। पुलिस ने छात्रों को बलपूर्वक सड़क पर घसीटा और जैस-तैसे उनका प्रदर्शन बंद कराया।

यह भी पढें..लखनऊ: NEET-JEE Exam का विरोध, सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सड़क पर घसीटा, जमकर लाठीचार्ज 

यह ऐसे पहला मामला नहीं है, जब नीट-जेईई परीक्षा के खिलाफ देश में प्रदर्शन किया जा रहा हो। पिछले हफ्ते भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नीट और जेईई परीक्षाएं कराने के विरोध में लखनऊ में राजभवन का घेराव किया गया। तब पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया था।

यह भी पढ़ें..NEET- JEE Exam: सपा कार्यकर्ताओं का नीट और जेईई परीक्षा के विरोध में प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी 

समाजवादी पार्टी के अलावा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और उसकी छात्र इकाई से जुड़े सदस्य मेडिकल-इंजीनियरिंग परीक्षाओं के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन कर चुके हैं।

यह भी पढें..#JEE_NEET Exam: जेईई-नीट परीक्षा स्थगित करने की मांग, देश भर में कांग्रेस और एनएसयूआई का प्रदर्शन 

देश के विपक्षी दलों ने नीट-जेईई परीक्षाओं के आयोजन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की हुई है।










संबंधित समाचार