NEET- JEE Exam: सपा कार्यकर्ताओं का नीट और जेईई परीक्षा के विरोध में प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

केंद्र सरकार द्वारा NEET और JEE की परीक्षा कराए जाने को लेकर पूरे देश में विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार को सपा युवजन सभा ने विरोध प्रदर्शन किया है। पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 August 2020, 4:27 PM IST
google-preferred

प्रयागराजः कोरोना काल में केंद्र सरकार द्वारा नीट और जेईई के परीक्षा कराए जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की।

यह भी पढ़ें: जेईई-नीट परीक्षा स्थगित करने की मांग, देश भर में कांग्रेस और एनएसयूआई का प्रदर्शन

शुक्रवार को जेईई और नीट की प्रवेश परीक्षाओं के विरोध में सपा युवजन सभा का विरोध प्रदर्शन हुआ है। पुलिस को चकमा देकर सपा युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका है। इस दौरान पुलिस के साथ सपा युवजन सभा के कार्यकर्ताओं की तीखी झड़प भी हुई।

सब्सक्राइब करें हमारा टेलीग्राम चैनल

विरोध प्रदर्शन के दौरान सपा युवजन जिला अध्यक्ष संदीप यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए हैं। पुलिस ने विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन भेजा है। कार्यकर्ता जेईई और नीट प्रवेश परीक्षा को रद्द करने की कर रहे थे मांग। कार्यकर्ताओं का कहना था कि छात्रों के जीवन के खतरे के बीच नीट और जेईई जैसी परीक्षा करना उचित नहीं है।