लखनऊ: पुलिस के हत्थे चढ़ा चेन स्नैचर गिरोह, तीन गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

राजधानी पुलिस चेन स्नैचर के एक ऐसे शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया, जो अपने मंहगे शौक और नशे की लत को पूरा करने के लिये वाहन सवार लोगों को निशाना बनाते थे और उनके गले से चेन तोड़कर भाग जाते थे।

 एसपी हरेन्द्र कुमार
एसपी हरेन्द्र कुमार


लखनऊ: राजधानी की इन्दिरानगर पुलिस ने आज एक ऐसे शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया जो वाहन सवार लोगों का पीछा करते थे और सुनसान इलाकों में उनके गले से चेन तोड़कर फरार हो जाते थे। पुलिस ने इस गिरोह के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि 2 स्नेचर फरार बताये जा रहे हैं। शातिर गिरोह के मेंबर बाराबंकी जाकर ज्वैलर्स को औने-पौने दामों में बेच देते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गई कई सोने की चेन भी बरामद की।

इस मामले की खुलासे की जानकारी देते हुए एसपी ट्रान्सगोमती हरेन्द्र कुमार ने बताया की मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेन स्नेचिंग गिरोह के इन आरोपियों को पिकनिक स्पॉट से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार 3 आरोपियों के नाम शुभम मिश्रा पुत्र रामप्यारें निवासी बाराबंकी, हरिशंकर रावत पुत्र सुरेश रावत निवासी बाराबंकी और सत्यम तिवारी पुत्र महेन्द्र निवासी बाराबंकी हैं। मामले में 2 आरोपी फरार हैं, जिनके नाम हिमांशु तिवारी और प्रभात हैं।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी अपने महंगे शौकों को पूरा करने के लिए चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे। गिरोह के सदस्य वाहन सवारों का पीछा करते थे और सुनसान इलाकों में उनकी गले की चेन छीन कर फरार हो जाते थे।

लूटी गई चेन को यह गिरोह बाराबंकी के ज्वैलर्स को औने-पौने दामों पर बेच देते थे। साथ ही लूट की वारदातों को अंजाम देकर नशेबाजी भी करते थे।
 










संबंधित समाचार