लखनऊः पेट्रोल पंप पर दबंग युवकों ने कर्मियों को पीटा,घटना CCTV में कैद
दुबग्गा बाई पास स्थित जय मां दुर्गे पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों के साथ दबंग युवकों द्वारा मारपीट की घटना यहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने कर्मियों ने घटना का कड़ा विरोध किया है। स्थानीय पुलिस पर देरी से पहुंचने का भी आरोप लगा है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
लखनऊः ठाकुरगंज के दुबग्गा बाई पास स्थित जय मां दुर्गे पेट्रोल पंप पर सोमवार की देर रात कुछ दबंग युवकों ने जमकर किया हंगामा किया। इन युवकों ने यहां पर मौजूद कर्मचारियों से न सिर्फ मारपीट की बल्कि पेट्रोल पंप की डिस्पले मशीन को भी तोड़ दिया।
कर्मचारियों ने जब मारपीट का विरोध किया तो उनसे गाली-गलौच की और हाथापाई शुरू कर दी। हंगामा बढ़ता देख जब किसी ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया तो काफी समय बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः अस्पताल में सीनियर डॉक्टर को उपद्रवियों ने बुरी तरह पीटा.. खून से लथपथ देख कर्मियों के खड़े हुए रोंगटे
यह भी पढ़ेंः लखनऊः रोडवेज व निजी कंपनियों में नौकरी का झांसा देकर लूटने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार
काफी देर बाद जब पुलिस के आने की सूचना दबंग युवकों को पता चली तो ये कर्मियों को फिर से देख लेने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पेट्रोल पंप पर कर्मियों से दबंगों की मारपीट की घटना यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः राशन वितरण के दौरान.. दबंगों ने कोटेदार को बुरी तरह पीटा, VIDEO वायरल
यह भी पढ़ेंः लखनऊ: STF ने नकली नोट छापने वाले दो शातिरों को किया गिरफ्तार, हजारों नोट बरामद
पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने कर्मियों से इस तरह हुई मारपीट के बाद पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई है। एसोसिएशन ने मामले में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए इन दबंग युवकों के गिरफ्तारी की मांग की है।