Lucknow: ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को आक्सीटोसीन इन्जेक्शन तस्करी करने वाले गैंग को खुलाशा किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की तस्करी करने वाले 2 गिरफ्तार
ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की तस्करी करने वाले 2 गिरफ्तार


लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसटीएफ ने गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा है। इनसे बड़ी मात्रा में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन, 5230 खाली बोतल, 9 सीलिंग मशीन, 1000 पैकेट अल्मुनियम सेल, 1 डिब्बा रबर स्टॉपर, 1 बण्डल एलमुनियम सिल्वर कलर की पॉलीबैग और 9,050 नगद बरामद किये हैं। 

तस्करों के कब्जों से कुल 2,21,960 एमएल ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद की गई जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपए आंकी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान  शहजाद पुत्र अकबर निवासी आदर्श नगर बरौरा हुसैन बाड़ी बालागंज लखनऊ और इमरान पुत्र कल निवासी मकान नंबर 54 फातिमा मस्जिद के पास थाना ठाकुरगंज जनपद के रुप में हुई है।

आरोपियों की गिरफ्तारी शुक्रवार दोपहर आदर्श नगर बरौरा हुसैन बाड़ी बालागंज थाना से की गई। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: STF ने कुख्यात अपराधी को हापुड़ से किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार एसटीएफ को कुछ दिनों से बिहार से अवैध रूप में आक्सीटोसीन इंजेक्शन की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। 

इस दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग गिरोह बनाकर बिहार से भारी मात्रा में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन मंगाकर लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में इसकी अवैध रूप से सप्लाई कर रहे हैं। गिरोह द्वारा ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन में फिनाइल का भी इस्तेमाल किया जाता है, जो कि जानवरों सहित जनमानस के लिए भी बहुत ही घातक है।

इस गिरोह के कुछ सदस्य आदर्श नगर बरौरा हुसैन बाड़ी बालागंज थाना ठाकुरगंज, लखनऊ स्थित एक मकान में फिलिंग का कार्य करते है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस उक्त स्थान पर पहुंची और वहां मौजूद 02 व्यक्तियों द्वारा ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की अलग-अलग शीषियों में फिलिंग करते हुए पाया। जिस पर उन दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।  

यह भी पढ़ें | मैनपुरी: ट्रेडिंग की आड़ में ठगी करने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़, 2 गिरफ्तार

एसटीएफ की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि इनका एक गिरोह है, जो लखनऊ एवं आसपास के जनपदों में अवैध रूप से ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की सप्लाई करता है। 

वे दिल्ली से हाई डेनसिटी के ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन पार्सल के माध्यम से मिनरल वाटर के नाम से मंगाते हैं, जिसे अपने हिसाब से अलग अलग साइज के एम्पुल में पैक करके उसकी सप्लाई लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में करते है। इस इंजेक्शन का इस्तेमाल पशुओं के दूध निकालने, सब्जियों एवं फलों को कम समय में अधिक विकसित होने आदि के लिए किया जाता है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के विरूद्ध थाना ठाकुरगंज, जनपद लखनऊ में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन सैम्पल लेकर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। 










संबंधित समाचार