यूपी के सरकारी अस्पतालों में OPD सेवाएं कल से होंगी शुरू, इन शर्तों का पालन जरूरी, CM योगी ने जारी किये आदेश

वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के खतरे से बचने के लिये यूपी के सरकारी अस्पतालों में बंद की ओपीडी सेवाएं कल से शुरू करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 June 2021, 9:38 AM IST
google-preferred

लखनऊ: वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण से बचाव के लिये सरकार द्वारा राज्य के सरकार अस्पतालों में ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया गया था। यूपी में कम होते कोरोना संक्रमण के बाद और जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी ने राज्य के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं दोबार शुरू करने के आदेश जारी कर दिये हैं। इस आदेश के बाद यूपी में कल यानि 4 जून से सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) सेवाएं शुरू हो जाएंगी लेकिन इसके लिये कोरोना संबंधी नियमों का पालन करना अनिवार्य शर्त है।

राज्य में सरकारी अस्पतालों के साथ ही मेडिकल कॉलेज में भी चार जून से ओपीडी सेवा शुरू कर दी जाएंगी। सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में फिलहाल सीमित संख्या के साथ ही जनरल ओपीडी सेवा शुरू होगी। कोरोना संक्रमण के बीच शुरू की जा रही इन सेवाओं के लिये फिलहाल मरीजों की संख्या सीमित रखने के निर्देश दिये गये हैं। रोगियों को पूर्व निर्धारित समय पर ओपीडी में बुलाया जाएगा।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि निर्देश है कि मेडिकल कॉलेजों तथा स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में ओपीडी में आने वाले मरीजों के बैठने की समुचित व्यवस्था भी होनी चाहिए। इस दौरान अस्पतालों में मेडिकल इमरजेंसी सेवाएं निरन्तर जारी रखी जाएं। मेडिकल कॉलेजों तथा स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का भी पूरा पालन सुनिश्चित कराया जाए।

बता दें कि यूपी में पिछले कुछ दिनों से कोरोन संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट बनी हुई है। कोरोना रिकवरी रेट में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। कम होते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू समेत कई प्रतिबंधों को आंशिक रूप से हटाना शुरू कर दिया है। कई जनपदों में दुकानों को भी सशर्त खोलने की इजाजत दी गई है। इसी क्रम में अब सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं भी कोरोना नियमों के पालन के साथ खोली जाएंगे।

Published : 

No related posts found.