UP School Reopening: यूपी में बच्चों के स्कूलों की घंटी बजाने का आदेश, इस तिथि से खुलेंगे नर्सरी के सभी स्कूल

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव के बीच राज्य में बच्चों के नर्सरी के सभी स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी में नर्सरी स्कूल खोलने के आदेश (फाइल फोटो)
यूपी में नर्सरी स्कूल खोलने के आदेश (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को 7 फरवरी से खोल दिया थे। उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव के बीच सरकार ने अब राज्य में बच्चों के नर्सरी के सभी स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश के बाद नर्सरी क्लास के लिए भी स्कूल 14 फरवरी से खुल जाएंगे।

राज्य में कोरोना के घटते मामलों के साथ यूपी सरकार ने राज्य में 14 फरवरी से सभी नर्सली स्कूलों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है। बड़ों के बाद छोटे बच्चे भी इस दिन से स्कूल जा सकेंगे। नर्सरी स्कूलों में अब ऑफलाइन मोड में क्लास शुरू हो जाएंगी। 

यह भी पढ़ें | UP School Reopen: यूपी में सोमवार से बजेंगी स्कूलों की घंटी, 9वीं से 12वीं तक की ऑफलाइन क्लास होगी शुरु, जानिये ये नियम

सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक स्कूलों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना पड़ेगा। छात्रों को भी कोरोना नियमों का पालन करना होगा। हालांकि, स्विमिंग पूल, वाटर पार्क बंद रहेंगे।

बता दें कि इससे पहले यूपी सरकार ने 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को 7 फरवरी से खोल दिया था और इनकी ऑफलाइन क्लास भी शुरू हो गई थी। नए आदेश के बाद 14 फरवरी से प्रदेश के सभी स्कूलों में ऑफलाइन मोड में क्लास शुरू हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें | Corona in UP: यूपी के उत्सवों पर भी कोरोना का पहरा, अयोध्या में नहीं लगेगा रामनवमी मेला










संबंधित समाचार