UP Rajya Sabha Election: यूपी के राज्यसभा चुनाव में नया ट्वीस्ट, इस प्रत्याशी की दावेदारी ने बदले समीकरण

उत्तर प्रदेश की दस राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर एक नया ट्विस्ट आ गया है। दरअसल, यह ट्वीस्ट एक प्रत्याशी के मैदान में उतरने की संभावना से आया है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 October 2020, 1:37 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की दस राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में एक ट्विस्ट आ गया है। यह ट्वीस्ट पूर्व सांसद अखिलेश दास की पत्नी अल्का दास के अचानक चुनावी मैदान में उतरने की संभावना से आया है। बताया जा रहा है कि राज्य सभा चुनाव लड़ने के लिये नामांकन फॉर्म खरीद लिया है और आज वह अपना नामांकन भी भरने जा रही हैं।

अल्का दास गुप्ता

जानिये, कौन हैं अल्का दास गुप्ता

अल्का दास गुप्ता उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास की पुत्र वधु तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास की पत्नी हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने नामांकन के अंतिम दिन आज सुबह ही नामांकन पत्र खरीदा है और वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकती हैं। 

इस पार्टी का बिगड़ा समीकरण

यूपी में विधायकों की संख्या को देखते हुए ये माना जा रहा था कि बीजेपी 10 में से 9 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है। लेकिन भाजपा ने ऐसा न करके कल देर रात केवल 8 उम्मीदवार मैदान में उतारे। बीजेपी के इस फैसले को बीएसपी के लिए फायदा मिलने के कयास लगाये जा रहे थे लेकिन अब अल्का दास के आने से बीएसपी उम्मीदवार रामजी गौतम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

आखिरी दिन दमदार उम्मीदवार

गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। अल्का दास को एक दमदार उम्मीदवार माना जा रहा है।