UP DGP: दिल्ली ने बढ़ाया ज़बरदस्त दबाव तब जाकर मुकुल गोयल नियुक्त हुए यूपी के नये डीजीपी
उत्तर प्रदेश के नये पुलिस प्रमुख को लगाई जा रही अटकलें आखिरकार खत्म हो गई हैं। आईपीएस मुकुल गोयल यूपी का नया DGP नियुक्त कर दिया गया है। पढिये डाइनामाइट की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ/नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के नये पुलिस प्रमुख को लगाई जा रही अटकलें आखिरकार खत्म हो गई हैं। आईपीएस मुकुल गोयल को उत्तर प्रदेश का नया DGP नियुक्त कर दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ पर ख़बर चलने के बाद दिल्ली ने बढ़ाया ज़बरदस्त दबाव
मुकुल गोयल यूपी के नये DGP नियुक्त@DynamiteNews_यह भी पढ़ें | UP DGP Mukul Goel: आईपीएस मुकुल गोयल ने संभाला यूपी के नये डीजीपी का कार्यभार, जानिये उनके बारे में खास बातें
— Manoj Tibrewal Aakash (@Manoj_Tibrewal) June 30, 2021
मुकुल गोयल की इस नियुक्ति को लेकर डाइनामाइट न्यूज पहले ही बता चुका था। यूपी पुलिस के प्रमुख को लेकर यूपीएससी की बैठक के बाद डाइनामाइट न्यूज ने बताया था कि किस तरह तीन आईपीएस अफसरों की दौड़ में मुकुल गोयल रेस में आगे बने हुए हैं।
मुकुल गोयल 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं और उनका नाम इस रेस में प्रमुखता से लिया जा रहा था। इस नियुक्ति से पहले वे बीएसएफ के एडीजी पद पर तैनात थे।
यह भी पढ़ें |
कौन बनेगा दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर, कौन बनेगा यूपी का नया डीजीपी? पढ़ें ये एक्सक्लूसिव खबर
आईपीएस मुकुल गोयल और यूपी के डीजी ईओडब्ल्यू-एसआईटी और 1987 बैच के आईपीएस डॉ.आरपी सिंह के नामों का पैनल यूपी सरकार को भेजा गया था। सीनियारिटी के हिसाब से भेजे गए इन तीन नामों में से ही एक को यूपी सरकार डीजीपी बनाया जाना था।