UP DGP: दिल्ली ने बढ़ाया ज़बरदस्त दबाव तब जाकर मुकुल गोयल नियुक्त हुए यूपी के नये डीजीपी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के नये पुलिस प्रमुख को लगाई जा रही अटकलें आखिरकार खत्म हो गई हैं। आईपीएस मुकुल गोयल यूपी का नया DGP नियुक्त कर दिया गया है। पढिये डाइनामाइट की पूरी रिपोर्ट

मुकुल गोयल बने यूपी के नये डीजीपी
मुकुल गोयल बने यूपी के नये डीजीपी


लखनऊ/नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के नये पुलिस प्रमुख को लगाई जा रही अटकलें आखिरकार खत्म हो गई हैं। आईपीएस मुकुल गोयल को उत्तर प्रदेश का नया DGP नियुक्त कर दिया गया है। 

मुकुल गोयल की इस नियुक्ति को लेकर डाइनामाइट न्यूज पहले ही बता चुका था। यूपी पुलिस के प्रमुख को लेकर यूपीएससी की बैठक के बाद डाइनामाइट न्यूज ने बताया था कि किस तरह तीन आईपीएस अफसरों की दौड़ में मुकुल गोयल रेस में आगे बने हुए हैं।

मुकुल गोयल 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं और उनका नाम इस रेस में प्रमुखता से लिया जा रहा था। इस नियुक्ति से पहले वे बीएसएफ के एडीजी पद पर तैनात थे। 

यह भी पढ़ें | कौन बनेगा दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर, कौन बनेगा यूपी का नया डीजीपी? पढ़ें ये एक्सक्लूसिव खबर

आईपीएस मुकुल गोयल और यूपी के डीजी ईओडब्ल्यू-एसआईटी और 1987 बैच के आईपीएस डॉ.आरपी सिंह के नामों का पैनल यूपी सरकार को भेजा गया था। सीनियारिटी के हिसाब से भेजे गए इन तीन नामों में से ही एक को यूपी सरकार डीजीपी बनाया जाना था। 










संबंधित समाचार