Lockdown in UP: यूपी में कोरोना संकट बढ़ने के साथ बढ़ा लॉकडाउन, अब शुक्रवार शाम से मंगलवार सुबह तक तालाबंदी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढते संकट को देखते हुए सरकार ने राज्य में लाकडाउन का समय बढ़ा दिया है। यूपी में अब शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह तक लाकडाउन लगाया जायेगा। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

यूपी में कोरोना के बढते मामलों के साथ बढ़ा लाकडाउन
यूपी में कोरोना के बढते मामलों के साथ बढ़ा लाकडाउन


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट गहरता जा रहा है। राज्य में कोविड-19 के बढते मामलों को देखते हुए सरकार ने राज्य में लाकडाउन का समय बढ़ा दिया है। यूपी में अब शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह तक लाकडाउन लगाया जायेगा। इस दौरान अब तक लगाये गये लाकडाउन की तरह ही सभी तरह के प्रतिबंध जारी रहेंगे। प्रदेश सरकार के इस नये निर्णय के अनुसार अब कल शुक्रवार रात (30 अप्रैल से लागू होगा) से मंगलवार सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा, जिसमें पूर्ण बंदी रहेगी।

इससे पहले उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक केवल शनिवार और रविवार को ही लॉकडाउन लागू था। लेकिन अब इस समय को बढ़ा दिया गया है। माना जा रहा है कि सरकार ने हाई कोर्ट की फटकार और सख्त टिप्पणी के बाद लॉकडाउन को मंगलवार सुबह तक बढ़ाने का फैसला लिया।

एक दिन पहले ही इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी यूपी सरकार को 5 बड़े शहरों में 14 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का आग्रह किया था। लेकिन सरकार ने तब इससे इनकार कर दिया था। लेकिन योगी सरकार लाकडाउन की अवधि को धीरे-धीरे बढ़ा रही है। इससे पहले यूपी में एक दिन के लॉकडाउन को बढ़ाकर दो दिन का किया गया था। इसके बाद अब इसमें एक और दिन की वृद्धि कर दी गई है।

इससे पहले भी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को दो दिनों के लॉकडाउन को नाकाफी बताते हुए कहा था कि सरकार ने अपने विवेक के अनुसार संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए दो दिन का लॉकडाउन लगाया है साथ ही अन्य पाबंदियां भी लागू की हैं पर संक्रमण के नए मामलों को देखते हुए यह निरर्थक ही लग रहा है। ये उपाय नाकाफी प्रतीत होते हैं। 

यूपी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में कोरोना के 29,824 नये केस सामने जबकि 35,903 मरीज रिकवर होकर घर लौट गए। हालांकि मौत का आंकड़ा अब भी बढ़ता जा रहा है। 










संबंधित समाचार