

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को एक महिला ने विधानसभा के सामने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में पढ़ें महिला ने क्यों किया आत्मदाह का प्रयास
लखनऊ: राजधानी में बुधवार को एक महिला ने विधानसभा के सामने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया। इस दौरान वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने किसी तरह महिला की जाच बचाई। बाद में पुलिस उसे थाने ले गई जहां काफी देर तक पूछताछ की गई। बुजुर्ग महिला लखनऊ के गोसाईगंज इलाके के सिट्टीआ कला गाँव की रहने वाली है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ मेंं निजी अस्पताल की लापरवाही ने ली महिला की जान.. परिजनो ने किया हंगामा
बुजुर्ग महिला का आरोप है बीते 28 अक्टूबर को उसके 25 साल के बेटे संतोष का शव संदिग्ध हालात में कुएं में मिला था। महिला का आरोप है की बेटे की गाँव के ही कुछ लोगो ने हत्या कर उसे हादसा दिखाने की कोशिश की थी। हत्यारो पर पुलिस के कोई कार्यवाही न करने से महिला आहत थी। इसी के चलते महिला ने आत्मदाह की कोशिश की। फिलहाल हजरतगंज पुलिस बुजुर्ग महिला से पूछताछ कर रही है।
No related posts found.