UP Assembly Session: जानिये यूपी विधानसभा में क्या-क्या हुआ दूसरे दिन? इस प्रस्‍ताव के बाद कार्यवाही कल तक के लिये स्‍थगित

उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद की कार्यवाही मंगलवार को पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्‍यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी और सदन के सदस्‍य बनवारी लाल के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया गया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये दूसरे दिन की कार्यवाही के बारे में

Updated : 21 February 2023, 1:48 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद की कार्यवाही मंगलवार को पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्‍यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी और सदन के सदस्‍य बनवारी लाल के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किये जाने के बाद बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिये स्‍थगित कर दी गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पूर्वाह्न 11 बजे सदन की कार्यवाही सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह के सभापतित्व में शुरू हुई। उन्‍होंने विधानसभा के पूर्व अध्‍यक्ष और पश्चिम बंगाल के राज्‍यपाल रहे केसरी नाथ त्रिपाठी के निधन पर शोकोद्गार व्यक्त किये। इसके बाद नेता सदन उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उच्‍च सदन के सदस्य बनवारी लाल के निधन पर शोक-प्रस्ताव पेश किया।

इस प्रस्‍ताव पर सपा के लाल बिहारी यादव, बसपा के भीमराव आंबेडकर, शिक्षक दल के नेता ध्रुव कुमार त्रिपाठी, निर्दलीय समूह के राजबहादुर सिंह चंदेल भाजपा सदस्‍य अरूण पाठक और मानवेन्द्र प्रताप सिंह समेत विभिन्‍न सदस्‍यों के साथ-साथ सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।

इसके बाद सदन ने मृत आत्माओं की शांति के लिए कुछ क्षण खड़े होकर मौन रखा। उसके बाद सदन की कार्यवाही बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिये स्थगित कर दी गयी।