लखनऊ मेडिकल कॉलेज भर्ती घोटाले में कर्मचारियों पर कसा शिकंजा

डीएन ब्यूरो

केजीएमयू में 2004-05 में 94 पदों पर हुए भर्ती के घपले मामले में छह कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है। इन सभी कर्मचारियों को जवाब के लिए 2 दिन का समय दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी


लखनऊः साल 2004-05 में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में कर्मचारियों के 94 पदों पर हुए भर्ती के मामले में हुए घपले को लेकर छह कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दो दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। बता दें कि रजिस्ट्रार राजेश कुमार राय ने यह नोटिस जारी किया है। इस प्रकरण में तब कोई कार्रवाई नहीं होने से मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। जबकि तब तत्कालीन मंडलायुक्त प्रशांत त्रिवेदी की जांच रिपोर्ट पर कार्यपरिषद ने इस पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।   

यह भी पढ़ेंः लखनऊ: शिक्षक भर्ती के उम्मदीवारों पर पुलिस लाठीचार्ज, महिलाएं समेत कई चोटिल

  

सांकेतिक तस्वीर 

 

अब इस प्रकरण में राजभवन व शासन में फिर से शिकायत पहुंचने के बाद केजीएमयू प्रशासन कार्रवाई को लेकर सख्त हुआ है।  बताया जा रहा है कि 2004-05 में जब केजीएमयू में कर्मचारियों के 94 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकला था तो इन नियुक्तियों को लेकर कई लापरवाही सामने देखने को मिली थी। तब इस पर कार्रवाई के भी आदेश जारी किए गए थे लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी।   

यह भी पढ़ेंः UP पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा अब 25 व 26 अक्टूबर को, बोर्ड सतर्क

अब मामले की दोबारा शिकायत होने पर रजिस्ट्रार राजेश कुमार राय ने अब उन कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है जो तब 2013 में मीटिंग सेक्शन में ड्यूटी पर तैनात थे। इन्हें जवाब के लिए दो दिन का समय जारी किया गया है। 

तब भर्ती के लिए 160 परीक्षार्थियों को बुलाया जाना था लेकिन लिपिक के 16 पदों के लिए 254 परीक्षार्थियों से साक्षात्कार लिए गए थे। वहीं सफाई निरीक्षक के चार पदों के लिए 200 परीक्षार्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। अब मामला दोबारा उजागर होने से तब भर्ती परीक्षा में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 










संबंधित समाचार