बड़ा खुलासा: कानपुर एनकाउंटर में पुलिस पर आधुनिक हथियारों से हमला, UP STF ने किया था दुर्दांत अपराधी को गिरफ्तार

बीती रात यूपी पुलिस के 8 कर्मियों की हत्या करने वाले कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे एक बार यूपी एसटीएफ के हत्थे भी चढ चुका है। बीती रात के हमले में उसने क्या मॉडर्न हथियारों का इस्तेमाल किया? जानिये, नया खुलासा..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 July 2020, 11:33 AM IST
google-preferred

लखनऊ: कानपुर में बीती रात यूपी पुलिस के 8 कर्मियों की हत्या करने वाले कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के खिलाफ पूरे राज्य में 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस कुख्यात अपराधी को यूपी एसटीएफ ने 31 अक्टूबर 2017 को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन बाद में उसे अदालत से जमानत मिल गयी और वह जेल से बाहर आ गया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक राज्य के दुर्दांत अपराधियों में शामिल विकास दुबे को ऑटोमैटिक हथियारों को रखने के लिये भी जाना जाता है। यूपी एसटीएफ ने जब 2017 में इस अपराधी को गिरफ्तार किया, तब उसके पास .30 बोर स्प्रिंग फील्ड रायफल बरामद की गयी थी, जो एक अत्याधुनिक रायफल मानी जाती है।

माना जा रहा है की बीती रात कानपुर में यूपी पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के लिये इस कुख्यात अपराधी और उसकी टीम ने इसी तरह के ऑटोमेटिक शस्त्रों और राइफलों का प्रयोग किया होगा। जिस तरह से पुलिस टीम को संभलने तक का मौका नहीं मिला और आठ पुलिस कर्मी शहीद व कुछ घायल हुए, उससे इस बात का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस पर की गयी फायरिंग में असाधारण हथियारों का प्रयोग इस दुर्दांत अपराधी और उसकी टीम द्वारा किया गया होगा।

हालांकि बीती रात हुए एनकाउंटर के मामले में अभी बहुत कुछ साफ होना बाकी है, लेकिन जिस तरह से अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया उससे साफ संकेत मिलते हैं कि इसकी योजना बदमाशों द्वारा शायद पहले बना ली गयी होगी और इसके लिये ऑटोमेटिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया होगा।  

इस अपराधी द्वारा अब तक एक भाजपा के नेता समेत अन्य कुछ लोगों की हत्या की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। कुख्यात विकास दुबे के खिलाफ पूरे यूपी में 50 से 60 अपराध पंजीकृ हैं, जिसमें सबसे ज्यादा अपराध कानपुर देहात और कानपुर नगर से जुड़े हुए है। इसके अलावा वह लखनऊ और सहारनपुर में भी उसके खिलाफ अपराध दर्ज है।

बीती रात कानपुर में पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या करने के बाद पुलिस ने फिर एक बार इस दुर्दांत अपराधी की धरपकड़ के लिये अपना अभियान तेज कर दिया है। 
 

Published : 

No related posts found.