UP STF की गिरफ्त में आई जौनपुर की मुस्कान तिवारी, जानिये कैसे बनी कुख्यात हथियार तस्कर

डीएन ब्यूरो

यूपी एसटीएफ ने हथियारों की तस्करी करने वाली जौनपुर की महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हथियार तस्कर गिरोह का खुलाशा
हथियार तस्कर गिरोह का खुलाशा


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह की एक महिला सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एसटीएफ ने चार पिस्टल 32 बोर, 7 मैगजीन और 1 मोबाइल फोन बरामद किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मुस्कान तिवारी पुत्री संतोष तिवारी निवासी रूदौली, थाना सरपतहा, जनपद जौनपुर के रुप में हुई है।

एसटीएफ ने आरोपी को कैसरबाग बस स्टेशन के पास थाना वजीरगंज, जनपद लखनऊ से बुधवार को गिरफ्तार किया है। 

जानकारी के अनुसार एसटीएफ को अवैध असलहो एवं कारतूस की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के पूर्वांचल में सक्रिय होने की सूचनायें मिल रही थी।  

मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने आरोपी को दूसरी बार कैसरबाग बस स्टेशन के पास थाना वजीरगंज, जनपद लखनऊ से गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: पति के लिए खाना लेकर जा रही महिला के साथ अस्पताल की लिफ्ट में गैंगरेप

गौरतलब है कि एसटीएफ 20 नवंबर 2024 को अंकित कुमार पाण्डेय निवासी बाराचवर थाना करीमुद्दीनपुर, जनपद गाजीपुर तथा 15 दिसंबर 2024 को मुस्कान तिवारी एवं उसके साथी सत्यम यादव को दो अदद पिस्टल के साथ जनपद सुल्तानपुर से गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि इस अन्तर्राज्यीय असलहा तस्कर गैंग का सरगना शुभम सिंह निवासी जुडापुर, थाना सरपतहा, जनपद जौनपुर है, जिसका एक संगठित गिरोह है।

इस गैंग का नेटवर्क पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली आदि राज्यों में फैला हुआ है।

मुस्कान तिवारी की कहानी

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि जेल से छूटने के बाद मुस्कान तिवारी ने सरगना शुभम सिंह के सम्पर्क में दोबारा आई और असलहा तस्करी का काम शुरू कर दिया। वह शुभम सिंह के प्रभाव में आ गयी। सरगना शुभम सिंह ने योजना बनायी कि दो लोग एक साथ असलहा ले जाने पर पकड़े जा रहे हैं। अब आगे से गैंग के सदस्य अकेले ही असलहा लेने-देने के लिये जायेगें।

यह भी पढ़ें | जेवर कांड के पीड़ितों ने सीएम योगी से की मुलाकात

इसी क्रम में उसने मुस्कान तिवारी को अकेले ही मेरठ असलहा लेने भेजा। शुभम सिंह ने बताया कि मेरठ में शोहराबगेट बस स्टेशन के पास एक लड़का 04 पिस्टल लाकर देगा। इसके लिये उसे 50 हजार रूपये मिला था।

प्रत्येक पिस्टल की कीमत लगभग डेढ लाख रूपये है। उसे शाहगंज जनपद जौनपुर में लाकर देना है। इसी योजना के तहत मुस्कान तिवारी मेरठ से पिस्टल लेकर बस द्वारा कैसरबाग बस स्टेशन पर आयी थी, जहां से शाहगंज के लिये बस पकड़ना थी। 

मुस्कान तिवारी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह पूर्व में कई बार कारतूस व असलहा लाकर शुभम सिंह के बताये स्थान पर दे चुकी है।

पुलिस ने गिरफ्तार मुस्कान तिवारी के खिलाफ थाना वजीरगंज, जनपद लखनऊ में मुअसं 67/2025 धारा 111बीएनएस तथा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट हुई है।  
 










संबंधित समाचार