लखनऊ: चुनाव से पहले निगम के स्मार्ट सिटी कार्यालय का उद्घाटन.. 3 साल में सपने दिखाये 'स्मार्ट'

डीएन संवाददाता

लखनऊ सिटी को स्मार्ट बनाने की योजना पिछले तीन साल से सिर्फ हवा-हवाई साबित हुई है। लेकिन अब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आज मंगलवार को महापौर संयुक्ता भाटिया ने भोपाल हाउस में नगर निगम के स्मार्ट सिटी कार्यालय का उद्घाटन किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें,स्मार्ट सिटी पर कैसे होगा अब काम



लखनऊः प्रदेश की राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए  काफी समय से लंबी योजनाएं चल रही है जबकि धरातल पर स्थिति कुछ और ही बयां हो रही है।  लखनऊ वासियों को स्मार्ट सिटी योजना के तहत अत्याधुनिक तकनीक से विकास का सपना तो सरकार ने जरूर दिखाया। यहां पानी की पाइप लाइन व सीवर लाइन बिछाने की योजना भी बनी। सोलर लाइट से शहर को जगमगाने की फाइल भी तैयार की गई।    

यह भी पढ़ेंः सीएम पर आपत्तिजनक टिप्प्णी करने वाले मुस्लिम युवक पर होगी कार्यवाही, डाइनामाइट न्यूज़ की खबर के बाद जागी पुलिस

स्मार्ट पार्किंग व जाम मुक्त सड़कों का सब्जबाग दिखाया। सब की सब योजनायें धरी की धरी रह गई, किसी पर काम हुआ तो वो आधा-अधूरा होकर बीच में ही छूट गया। इससे लोगों की मुसीबतें कम होने के बजाय और बढ़ गई।     

 

नगर निगम के स्मार्ट कार्यालय का उद्घाटन

 

प्रदेश में 3 साल में स्मार्ट सिटी योजना की एक ईंट भी नहीं रखी जा सकी है। कार्यालयों में सिर्फ फाइलें चल रही हैं लेकिन अब स्मार्ट सिटी योजना को लेकर चुनाव से पहले लखनऊ में काम शुरू करने का सरकार ने मन बना लिया है।        

यह भी पढ़ेंः इकाना स्टेडियम का नाम बदलना BJP का ‘राजनीतिक स्टंट’..2019 में जनता सिखायेगी सबकः RLD  

 

 

महापौर संयुक्ता भाटिया जानकारी देते हुये

 

यह भी पढ़ेंः कर्नाटक उपचुनावः BJP का निकला दिवाला..कांग्रेस-जेडीएस ने दी कड़ी शिकस्त 

जिसको लेकर आज मंगलवार को  महापौर संयुक्ता भाटिया ने भोपाल हाउस स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन में नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त अनिल मिश्रा मौजूद रहे। लालबाग नगर निगम कार्यालय के बगल में स्मार्ट सिटी कार्यालय स्थित है। देखने वाली बात यह होगी कि कार्यालय बनने के बाद स्मार्ट सिटी योजना के राजधानी को स्मार्ट कितनी तेजी से धरातल पर उतारा जाता है।
 










संबंधित समाचार