मुस्लिम युवक को महंगा पड़ा सीएम योगी पर कमेंट करना, संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज
आय़े दिन सोशल मीडिया पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला एक बार फिर महराजगंज जिले से आया है। डाइनामाइट न्यूज़ की खबर के बाद डीजीपी मुख्यालय हरकत में आया और अब युवक के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
महराजगंज: एक मुस्लिम युवक को सीएम के खिलाफ टिप्पणी महंगी पड़ गयी है। कोतवाली थाना क्षेत्र के मटिहनियां गांव के निवासी इब्राहीम अली पुत्र होसिन ने 4 नवंबर को अपने फेसबुक पेज पर सीएम की एक बेहद आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की थी।
SHO कोतवाली द्वारा अवगत कराया गया कि अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
— MAHARAJGANJ POLICE (@maharajganjpol) November 6, 2018
इसके बाद हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय ने इसकी शिकायत लिखित रूप में की।
फेसबुक पर सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले की जमानत रद्द
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
जब यह खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर चली तो लखनऊ में डीजीपी कार्यालय हरकत में आया और महराजगंज पुलिस को कार्रवाई का निर्दश दिया है।
कोतवाली पुलिस ने हमारे संवाददाता को बताया कि युवक के खिलाफ मुकदमा अपराध सं. 743/2018 धारा 295A, 124A, IT Act 66, 67, 7 CLA के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
अब युवक पर कार्रवाई के निर्देश के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में झड़प
आजमगढ़: पीएम के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना चौकी इंचार्ज को भारी पड़ा
कुछ समय पहले भी सदक कोतवाली में ऐसी ही घटना सामने आय़ी थी।