UP STF ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, कई हथियार बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ कर दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दो हथियार तस्कर गिरफ्तार
दो हथियार तस्कर गिरफ्तार


लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ कर एक बार फिर बड़ी सफलता प्राप्त की है। फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने के साथ ही एसटीएफ ने अवैध शस्त्रों को अन्तर्जनपदीय स्तर पर तस्करी करने वाले दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने मौके से कई बने-अधबने हथियार भी बरामद किये। 

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर में दिल दहलाने वाली वारदात, युवती ने की मासूम की हत्या, शव को बक्से में बंद कर घर में रखा

एसटीएफ द्वारा इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान नित्यानन्द शर्मा और संजय यादव के रूप में की गई है। दोनों अभियुक्त यूपी के एटा जनपद निवासी हैं। अभियुक्तो को ग्राम सभापुर, थाना कोतवाली निधौली कला जनपद एटा से गिरफ्तार किया गया।

एसटीएफ ने इस मौके पर अवैध रिवाल्वर 32 बोर, 6 अदद पौनिया 315 बोर, 2 अदद पौनिया 12 बोर, 6  तमन्चा 315 बोर, बोलेरा कार (यूपी 82 एक्स 6375) और 3,720/ रुपये की नगदी बरामद की है। इसके अलाव हथियार बनाने में प्रयुक्त कई उपकरण भी बरामद किये गये। 

यह भी पढ़ें: फ्यूल पंप पर गड़बड़ी या गलती? मैनेजर ने गाड़ी में भरा पानी मिश्रित पेट्रोल, वाहन पड़ा ठप्प, पेट्रोल पंप मालिक ने कहा- टंकी में भर गया था बारिश का पानी

एसटीएफ को विगत कुछ दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में अवैध असलहा तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ अभिसूचना संकलन और कार्यवाही में जुटी हुई थी। 

मुखबिर से एसटीएफ को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली-निधौली कला, जनपद एटा क्षेत्र के ग्राम सभापुर में कुछ लोग चोरी छिपे अवैध शस्त्रों व तमंचों का निर्माण व बिक्री करते है। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली निधौली कला जनपद एटा दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना निधौली कला, जनपद एटा में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जारी है










संबंधित समाचार