Lucknow: कौन हैं IAS विजय किरण आनंद? जिन्हें बनाया गया इन्वेस्ट यूपी का नया CEO, महाकुंभ में निभाई थी अहम जिम्मेदारी

IAS विजय कुमार आनंद को इन्वेस्ट यूपी का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 April 2025, 4:01 PM IST
google-preferred

लखनऊ: आईएएस विजय कुमार आनंद को इन्वेस्ट यूपी का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। इससे पहले इस पद पर आईएएस अभिषेक प्रकाश थे जिन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते सीईओ के पद से हटा दिया गया था। इसके अलावा पंचायतीराज विभाग में अपर निदेशक रहे आईएएस राजकुमार को भी प्रतीक्षारत किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, आईएएस अभिषेक प्रकाश के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू हो चुकी है। उनपर यह आरोप है कि उन्होंने एक सोलर प्रोजेक्ट में दलाल के माध्यम से घूस लेने का प्रयास किया था।

कौन हैं आईएएस विजय कुमार आनंद

विजय कुमार आनंद वर्ष 2009 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। विजय आनंद का जन्म बैंगलोर में हुआ था। वो पूर्व में चार्टर्ड अकाउंटेंट भी रह चुके हैं। उन्हें अपनी पहली पोस्टिंग यूपी के बागपत में मिली, जहां उन्होंने बतौर उपजिलाधिकारी काम किया था। इसके बाद उनकी तैनाती बाराबंकी में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर हुई।

कई जिलों में दे चुके हें अपनी सेवा

बता दें कि आईएएस विजय किरण आनंद को साल 2016 में वाराणसी के डीएम के पद पर नियुक्त किया गया था। इसके अलावा वह मैनपुरी, उन्नाव, फिरोजाबाद और शाहजहांपुर में भी जिलाधिकारी के पद पर तैनात रह चुके हैं। आईएएस विजय किरण आनंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिविल सर्विसेज़ डे पर सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह से सम्मानित भी हो चुके हैं। 

महाकुंभ में निभाई अहम जिम्मेदारी

उन्होंने प्रयागराज में हुए महाकुंभ में अहम जिम्मेदारी निभाई थी। उन्हें महाकुंभ में मेला अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था। जिनके नेतृत्व में महाकुंभ का भव्य और ऐतिहासिक आयोजन हुआ था इससे पहले वो माघ मेला 2017 और अर्ध कुंभ मेला 2019 में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा चुके हैं। अब उन्हें इन्वेस्ट यूपी के नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।

Published : 
  • 9 April 2025, 4:01 PM IST

Advertisement
Advertisement